scriptविदिशा किले के चार में से एक गेट ही बचा है, उसे तो सहेज लें | Only one gate is left out of four of Vidisha Fort, save it | Patrika News
विदिशा

विदिशा किले के चार में से एक गेट ही बचा है, उसे तो सहेज लें

विरासत समूह के लोगों ने जाकर देखा गेट का हाल

विदिशाOct 25, 2021 / 10:33 am

govind saxena

विदिशा किले के चार में से एक गेट ही बचा है, उसे तो सहेज लें

विदिशा किले के चार में से एक गेट ही बचा है, उसे तो सहेज लें

विदिशा. नगर में कभी भव्य किला था, जो अब अतीत है, लेकिन नाम अब भी किले के अंदर की ओर बसी बस्ती अंदर किला ही कहलाती है। इसके चार गेट थे, जिनमें से तीन तो पूरी तरह ध्वस्त हो चुके, नामोनिशान तक नहीं बचा। लेकिन चौथा गेट रायसेन गेट के नाम से अब भी मौजूद है और विदिशा के किले की गवाही देता है। यह गेट भी अब लगातार उपेक्षा और दुर्दशा के कारण खत्म होने की कगार पर है। गेट के पत्थर उऊपर से खिसकना शुरू हो गए हैं, गेट की छत पर कई झाडिय़ों और पेड़ों की जड़ से खत्म होती जा रही है। यही हाल रहा तो रायसेन गेट और किले की पहचान भी कुछ ही वर्षों में विदिशा से गायब हो जाएगी। इसी की चिंता करने विदिशा विरासत ग्रुप के सदस्यों ने रायसेन गेट का जायजा लिया और उसके संरक्षण के प्रयासों की आवश्यकता जताई।

सदस्यों ने यह भी पाया कि गेट पर एक प्रतिमा भी मौजूद थी जो अब गायब है। जबकि शहतीर पर दोनों ओर तीन-तीन प्रतिमाएं उत्कीर्ण दिखाई देती हैं। इस मौके पर ग्रुप के विजय चतुर्वेदी, देवेश आर्य, कैलाश सक्सेना, अरविंद श्रीवास्तव, शिवनारायण शर्मा, ओपी चतुर्वेदी, मनमोहन बंसल, अनिल पुरोहित, चक्रवर्ती जैन, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र राठौर, सचिन तिवारी, सोहेल अहमद, शिवकुमार तिवारी, मनोज शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सुभाष जैन, हरिहर चतुर्वेदी, हरिसिंह यादव, भूपेंद्र सिंह राजन, राजेंद्र नेमा, राजू ठाकुर आदि मौजूद थे।
रायसेन गेट का बारीकी से मुआयना करने पर ग्रुप के सदस्यों ने इसके संरक्षण की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए कहा कि गेट के ऊपर की झाडिय़ों को पूरी तरह हटाने और खिसकते पत्थरों को फिर सीमेंट-कांक्रीट से पक्का करने की जरूरत है, ताकि रायसेन गेट की उम्र बढ़ सके और कभी किसी हादसे की आशंका भी न रहे। सभी सदस्यों ने इसके लिए कलेक्टर से मिलने का निर्णय लिया ताकि विदिशा की इस पहचान को संरक्षित और सुरक्षित किया जा सके।
चार दरवाजे थे विदिशा किले के
विरासत ग्रुप के सदस्यों को इतिहासकार गोविंद देवलिया ने बताया कि विदिशा का किला नगर की प्राचीन पहचान थी, आधे से अधिक शहर को आज भी किले अंदर के नाम से पहचाना जाता है। किले अंदर मतलब, किले के परकोटे के उसकी बाउंड़्री वाल के अंदर की बस्ती। इस किले के चार दरवाजे थे, इनमें से एक बैस दरवाजा, दूसरा गंधी दरवाजा, तीसरा खिडक़ी दरवाजा और चौथा रायसेन दरवाजा कहलाता था, जिसे अब रायसेन गेट कहते हैं। चार में से मात्र रायसेन गेट ही अब बचा है, जिसके कारण हम यह समझ पाते हैं कि यहां अंदर की ओर कभी किला हुआ करता था।

Hindi News / Vidisha / विदिशा किले के चार में से एक गेट ही बचा है, उसे तो सहेज लें

ट्रेंडिंग वीडियो