scriptएमपी में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट, गैस लीकेज से भड़की आग, जान बचाने दौड़े लोग | Blast in truck loaded with LPG cylinders in MP | Patrika News
विदिशा

एमपी में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट, गैस लीकेज से भड़की आग, जान बचाने दौड़े लोग

Blast in truck loaded with LPG cylinders in MP एमपी में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट

विदिशाDec 27, 2024 / 07:37 pm

deepak deewan

Blast in truck loaded with LPG cylinders in MP

Blast in truck loaded with LPG cylinders in MP

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां राजस्थान के जयपुर के जैसे ही एक LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट हो गया। ट्रक के सिलेंडर से गैस लीकेज से आग भड़क गई, जिससे कोहराम मच गया। सिलेंडर में ब्लास्ट से लोग थर्रा उठे। आग से अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर उधर दौड़े। विदिशा बस स्टैंड पर यह हादसा हुआ। ट्रक चालक दयाराम आदिवासी ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सिलेंडर से भरा ट्रक तरह जल गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि गैस लीकेज के कारण यह हादसा हुआ।
विदिशा में बस स्टैंड पर एक ट्रक में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। चालक, ट्रक के अंदर ही भोजन पका रहा था, उसी वक्त सिलेंडर के पाइप ने आग पकड़ ली। सिलेंडर से गैस लीकेज हुई जिसके बाद आग तेजी से फैली। अपनी जान बचाने के लिए चालक ने तुरंत ट्रक से बाहर छलांग लगा दी हालांकि वह झुलस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर

ट्रक में ब्लास्ट होने और आग लगने से आसपास के लोग भी घबराकर इधर उधर भागे। बाद में फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तेज आग में ट्रक का एक हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 27 दिसंबर को ओलों के साथ पानी गिरने का अलर्ट

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक दयाराम आदिवासी अंदर खाना बना रहा था ​तब यह हादसा हुआ। चालक ने बताया कि ट्रक की खराबी सुधरवाने के लिए बस स्टैंड आए थे। शाम होने से ट्रक के केबिन के अंदर ही खाना बनाने लगा। इसी दौरान सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। अचानक ब्लास्ट भी हुआ और गैस लीकेज से आग फैल गई।
यह भी पढ़ें: एमपी में हटेंगे पटवारी, होंगे इधर से उधर, बढ़ती शिकायतों के बाद सख्त हुई सरकार

चालक दयाराम ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग में उसके बाल झुलस गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Vidisha / एमपी में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट, गैस लीकेज से भड़की आग, जान बचाने दौड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो