विदिशा में बस स्टैंड पर एक ट्रक में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। चालक, ट्रक के अंदर ही भोजन पका रहा था, उसी वक्त सिलेंडर के पाइप ने आग पकड़ ली। सिलेंडर से गैस लीकेज हुई जिसके बाद आग तेजी से फैली। अपनी जान बचाने के लिए चालक ने तुरंत ट्रक से बाहर छलांग लगा दी हालांकि वह झुलस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर
ट्रक में ब्लास्ट होने और आग लगने से आसपास के लोग भी घबराकर इधर उधर भागे। बाद में फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तेज आग में ट्रक का एक हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 27 दिसंबर को ओलों के साथ पानी गिरने का अलर्ट पुलिस के अनुसार ट्रक चालक दयाराम आदिवासी अंदर खाना बना रहा था तब यह हादसा हुआ। चालक ने बताया कि ट्रक की खराबी सुधरवाने के लिए बस स्टैंड आए थे। शाम होने से ट्रक के केबिन के अंदर ही खाना बनाने लगा। इसी दौरान सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। अचानक ब्लास्ट भी हुआ और गैस लीकेज से आग फैल गई।
यह भी पढ़ें: एमपी में हटेंगे पटवारी, होंगे इधर से उधर, बढ़ती शिकायतों के बाद सख्त हुई सरकार चालक दयाराम ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग में उसके बाल झुलस गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।