शिवराज सिंह चौहान फिर पहुंचे अपने खेत, पोस्ट शेयर कर बोले- किसानी का आनंद अद्भुत
Shivraj Singh Chouhan : केंद्रीय कृषि मंत्री अचानक अपने निवास स्थान विदिशा पहुंचे और यहां उन्होंने अपने खेतों और फसलों को देखा। इस खास पल की तस्वीरें शिवराज ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Shivraj Singh Chouhan : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमीन से जुड़ा नेता कहा जाता है। कुछ समय पहले किसानों से संबंधित एक मुद्दे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को नया नाम देते हुए ‘किसान के लाडले’ कहा था। कृषि के प्रति पूर्व सीएम का लगाव अक्सर देखने को मिल जाता है। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ।
शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने खास पलों की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरें शेयर करते हुए शिवराज सिंह ने लिखा, ‘किसान परिवार से आता हूं और किसान को अपने खेतों में आकर अद्भुत आनंद मिलता है। इसीलिए जब समय मिलता है विदिशा में अपने खेतों में आने का अवसर नहीं जाने देता। इस बार टमाटर और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा है। शिमला मिर्च भी बढ़िया है। सचमुच किसानी का आनंद अद्भुत है।’
पहले भी पत्नी के साथ आए है शिवराज
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपने खेतों में पहुंचे हैं। इससे पहले भी वे कई बार यहां आ चुके हैं। कुछ समय पहले शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ यहां आए थे। इस दौरान पूर्व सीएम ने लौकी तोड़ने के संबंध में कई जानकारियां भी दी थीं।
Hindi News / Vidisha / शिवराज सिंह चौहान फिर पहुंचे अपने खेत, पोस्ट शेयर कर बोले- किसानी का आनंद अद्भुत