scriptरेप आरोपी पूर्व भाजपा नेता ने थाने में किया सरेंडर, वीडियो भी बनाया | Rape accused BJP leader Yogendra Solanki surrenders in police station | Patrika News
विदिशा

रेप आरोपी पूर्व भाजपा नेता ने थाने में किया सरेंडर, वीडियो भी बनाया

Yogendra Solanki News : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार को थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

विदिशाDec 29, 2024 / 03:41 pm

Avantika Pandey

Yogendra Solanki News
Yogendra Solanki News : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार को थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। योगेंद्र सोलंकी पर एक युवती ने रेप के आरोप लगाए थे। इसके बाद से भाजपा नेता फरार था। थाने में सरेंडर करने से पहले योगेंद्र सोलंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है।
ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर

सरेंडर से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बता दें कि रेप आरोपी भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार को विदिशा जिले के नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर से पहले सोलंकी ने सोशल मीडिया पर खुद को बेकसूर बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। योगेंद्र सोलंकी ने वीडियो में कहा है कि, ‘मैंने किसी लड़की का रेप नहीं किया है। उक्त लड़की के परिवार से मेरे पिताजी के जमाने से ही जमीनी विवाद चला आ रहा था। कुछ साल पहले उस जमीन पर मैं खुद काबिज हो गया लेकिन, मैं उनके षड्यंत्र को समझ नहीं पाया। उन्होंने मुझे अपना बनाकर मुझसे उनकी बड़ी बेटी की शादी में पैसे हड़प लिए और फिर मुझे झूठे केस में फंसा दिया।’
ये भी पढें – PG Syllabus : बदलेगा पीजी का सिलेबस, अगले सत्र से होगा लागू

भाजपा नेता पर लगे हैं रेप के आरोप

बता दें कि 5 दिसंबर को एक महिला ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। थाने में शिकायत के दौरान युवती ने पुलिस को बताया था कि, ‘खेती-बाड़ी के सिलसिले में योगेंद्र सोलंकी का गांव में आना-जाना लगा रहता था। करीब 4 साल पहले वे मेरे घर आए थे और मुझे अकेला पाकर मेरे साथ गलत काम किया। साथ ही किसी को बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह जब भी गांव आते तो डरा-धमकाकर दुष्कर्म करते। इन सब से तंग आकर मैंने घरवालों को योगेंद्र की करतूत की जानकारी दी।’
ये भी पढें – किराये पर जाएगा 70 करोड़ का पहला सरकारी मॉल

पुलिस ने बताई समझौते की बात

इधर इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने अपने और महिला के बीच संबंध की बात स्वीकार की थी। इसे लेकर नेता ने 30 जुलाई 2024 में गुलाबगंज में लिखा-पढ़ी या समझौता करवाया था। इसमें दोनों के हस्ताक्षर हैं। इसमें ये जानकारी भी सामने आई कि दोनों ने स्वेच्छा से संबंध तोड़ा है। महिला के भरण-पोषण के लिए 15 लाख रुपए देने का भी जिक्र किया गया है। हालांकि इस राजीनामे को लेकर युवती का कहना है कि उस पर जबरन दबाव डालकर साइन करवाए गए थे।

Hindi News / Vidisha / रेप आरोपी पूर्व भाजपा नेता ने थाने में किया सरेंडर, वीडियो भी बनाया

ट्रेंडिंग वीडियो