बड़ा गणेश मंदिर से हटी साईं की प्रतिमा
बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी राजेश तिवारी के अनुसार, साईं बाबा की प्रतिमा 2013 में स्थापित की गई थी। पहले इस मुद्दे पर कोई विवाद नहीं था, लेकिन चार-पांच साल पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने इस पर अभियान छेड़ा और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने साईं बाबा को मुस्लिम बताया और मंदिरों से उनकी प्रतिमाएं हटाने की मांग की। केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के एक कार्यकर्ता का कहना है कि हिंदू समुदाय अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा करता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अपने मंदिरों में साईं बाबा को स्थान दें। अगर किसी को साईं बाबा में आस्था है, तो उन्हें अपने घर पर पूजा करनी चाहिए।
2014 में शंकराचार्य ने किया था साईं प्रतिमा का विरोध
यह विवाद कोई नया नहीं है। 2014 में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं बाबा को मुसलमान फकीर बताया था, जिसके बाद काफी विवाद उत्पन्न हुआ था। उन्होंने कहा था कि शिरडी के साईं बाबा की पूजा को बढ़ावा देने से हिंदू धर्म कमजोर होगा। पिछले साल आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भी साईं बाबा पर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार किया और कहा कि हर सनातनी को शंकराचार्य की बात माननी चाहिए।