scriptJhansi Hospital Fire: झांसी हादसे की तीन स्तर पर होगी जांच, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा  | Jhansi Hospital Fire case accident will investigated at three levels Keshav Prasad Maurya says culprits will not spare | Patrika News
वाराणसी

Jhansi Hospital Fire: झांसी हादसे की तीन स्तर पर होगी जांच, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा 

Jhansi Hospital Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए घटना पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव  प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज किया।  आइये बताते हैं केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ? 

वाराणसीNov 16, 2024 / 03:09 pm

Nishant Kumar

Jhansi Hospital Fire

Keshav Prasad Maurya

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी के ‘महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज’ में हुए हादसे को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और निष्पक्षता से मामले की जांच कराई जाएगी। शुक्रवार की रात  झांसी में ‘महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज’ में शुक्रवार को एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से 10 नवजातों की मौत हो गई। वहीं, करीब 47 को बचा लिया गया। 

केशव प्रसाद मौर्य ने प्रकट किया शोक 

केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी हादसे पर शोक प्रकट किया है और इसको पीड़ादायक और दर्दनाक घटना बताया। उन्होंने कहा, इस घटना से सरकार बहुत चिंतित है, इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए, प्रदेश की सभी चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण और समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

उन्होंने आगे कहा कि झांसी की घटना पर मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जाहिर की है और पीड़ित परिवार तक अपनी संवेदना पहुंचाई है। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वयं जिम्मेदार अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। घटना की त्रिस्तरीय जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
Jhansi Hospital Fire
घटनास्थल पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

अखिलेश के आचरण को बतया बचकाना 

इस घटना पर समाजवादी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निश्चित रूप से उनका हर आचरण बचकाना होता है। कोई भी चिकित्सा संस्थान, मेडिकल कॉलेज या सरकार यह नहीं चाहेगी की ऐसी घटना हो। लेकिन यह सच है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सरकार ने इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से दोषियों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें

Jhansi Hospital Fire: स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर देना चाहिए ध्यान…अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान   

सपा प्रमुख पर कसा तंज 

सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने 2012 से 2017 तक पूरी चिकित्सा व्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया था। वो हर क्षेत्र में नाकाम मुख्यमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे। ऐसे मामलों में राजनीतिक टिप्पणी करने के लिए उनको शर्मिंदा होना चाहिए।

Hindi News / Varanasi / Jhansi Hospital Fire: झांसी हादसे की तीन स्तर पर होगी जांच, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा 

ट्रेंडिंग वीडियो