scriptHMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर होगी यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट | HMPV Virus: Passengers will be screened at Varanasi airport for HMPV virus, health department alert | Patrika News
वाराणसी

HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर होगी यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

HMPV virus in India: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। वाराणसी में भी एचएमपीवी को लेकर विशेष तैयारी शुरू हो गई है। अब वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

वाराणसीJan 07, 2025 / 09:34 pm

Prateek Pandey

HMPV Virus Alert
HMPV Virus in India: सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस वायरस से निपटने के लिए जांच और इलाज की पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही बीएचयू के विशेषज्ञों ने सतर्कता और बचाव के लिए जरूरी सलाह दी है।

एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई निगरानी

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए टीम गठित की गई है। गौरतलब है कि वाराणसी से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट्स संचालित होती हैं। चूंकि कर्नाटक और गुजरात में एचएमपीवी संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसलिए इन राज्यों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

HMPV वायरस के बाद सामने आया एक और फ्लू, NHM ने जारी की चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

स्वास्थ्य महकमे ने डॉक्टरों की टीम गठित कर दी है और संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। अब शासनस्तर से विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है। सीएमओ ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है। अस्पतालों में जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सावधानी और बचाव के सुझाव

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोना, साफ-सफाई रखना और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना संक्रमण के खतरे को कम कर सकता है। यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें

HMPV से बचाव के लिए एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दी ये एडवाइस, जानें क्या कहा

स्क्रीनिंग के लिए वाराणसी एयरपोर्ट की टीम तैयार

बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के लिए टीम तैनात कर दी गई है। यात्रियों की जांच के साथ-साथ उन्हें वायरस से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। एचएमपीवी को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है। इस वायरस से निपटने के लिए प्रशासनिक और चिकित्सा स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता और सावधानी से इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

विभाग तैयार, जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध

वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। अस्पतालों में जांच की सुविधाएं हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। इस मौसम में सेहत का ख्याल रखें। सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य महकमा बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कराने के लिए तैयार है। इसके लिए टीम गठित की जा चुकी है। -डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ

Hindi News / Varanasi / HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर होगी यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो