यह भी पढ़े:-सड़े फल की पेटियों में छिपा कर बिहार में की जाती थी शराब की सप्लाई, दो तस्कर पकड़े गये
बीती रात बिजली गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। रात तक बिजली चमक रही थी। बारिश से गेंहू व चना की फसलों को तो फायदा पहुंचा है लेकिन सब्जी के लिए पानी नुकसानदायक साबित हो सकता है। प्याज की कीमत पहले से ही आसमान छू रही है। ऐसे में बारिश होने से प्याज की अवाक कम हो सकती है जिससे एक बार फिर कीमत बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े:-मोबाइल के साथ फ्री दिया जा रहा प्याज, ग्राहकों की लगी लाइन
मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आये पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही बारिश हो रही है। 14 दिसम्बर तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है। आसमान साफ होते ही पहाड़ों की ठंडी हवा लोगों को सतायेंगी। कोहरे का भी प्रकोप बढ़ जायेगा। शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे की चादर दिखायी देगी।
यह भी पढ़े:-विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति से की शादी, कहा भारतीय सभ्यता का दुनिया में जवाब नहीं