भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि, मंगलवार को वाराणसी में औसत तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। चूंकि आसमान साफ नजर आ रहा है, इसलिए पूरे दिन लोगों को गर्मी और धूप का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि, सोमवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
आज के मौसम का हाल
BHU के मौसम विशेषज्ञ प्रो. मनोज कुमार बताते हैं कि, वाराणसी में लोगों को अभी इतनी जल्दी गर्मी से राहत मिलने वाली है। आज के तापमान में करीब तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही मौसम 45 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। कहा जा रहा है कि, तेज गर्मी और उमस के बीच 11 जून को झोंकेदार हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
लू (हीट वेव) से कैसे बचे
बीएचयू के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि, 11 जून को भले ही मौसम का रुख बदलने की उम्मीद, लेकिन इस बीच लोगों को गर्मी से खुद का बचाव करना होगा और पानी की मात्रा शरीर में ठीक से बनाए रखनी होगी। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों को और बच्चों को बेवजह धूप में निकलने से बचना चाहिए और यदि निकलें तो आंखों को और सिर को ढककर ही निकलें।