यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का चुनाव परिणाम तय करेगा बीजेपी नेताओं का सियासी कद
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हर घंटे मे ंचार राउंड की मतगणना की जायेगी। मतो की गिनती के बाद मतगणना स्थल पर मौजूद प्रत्याशियों के एजेंट को संख्या बताने के बाद सारी लिखित जानकारी आरओ को जारी की जायेगी। यही से मतगणना के आंकड़ों को चुनाव आयोग के सर्वर में फीड किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रति घंटे मतगणना की जानकारी माइक से प्रसारित करने के साथ ही बोर्ड पर भी चस्पा की जायेगी।
यह भी पढ़े:-लोगों की जान से खिलवाड़ कर पिला रहे थे डिटर्जेंट पाउडर से बना दूध, फूड डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई
वाराणसी संसदीय सीट पर सबसे पहले शहर दक्षिणी व सबसे अंत में कैंट विधानसभा का चुनाव परिणाम आयेगा। वाराणसी संसदीय सीट में कुल पांच विधानसभा आती है। शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, कैंट, रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा आते हैं जबकि शिवपुर विधानसभा चंदौली व पिंडरा विधानसभा मछलीशहर में आता है। संभावना जतायी जा रही है कि रात तक वाराणसी संसदीय सीट पर अंतिम चुनाव परिणाम आ जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए खास दिन संत समाज ने किया यज्ञ
कुल वोटर:-1854541, मत पड़े:-1076561, मतदान प्रतिशत:-56.97
शहर दक्षिणी:-कुल वोटर 296494, मत पड़े:-172449, मतदान प्रतिशत:-58.16
शहर उत्तरी:-कुल वोटर:-403970, मत पड़े:-221015, मतदान प्रतिशत:-54.71१
कैंट विधानसभा:- कुल वोटर:-431913, मत पड़े:-226424, मतदान प्रतिशत:-52.42
रोहनिया विधानसभा:-कुल वोटर:-341090, मत पड़े:-198235, मतदान प्रतिशत:-58.12
सेवापुरी विधानसभा:-कुल वोटर:-331168, कुल मत पड़े:-209938, मतदान प्रतिशत:-63.39
वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेन्द्र मोदी सहित कुल 26 प्रत्याशी मैदान में है।
कांग्रेस से अजय राय व सपा-बसपा महागठबंधन से शालिनी यादव लड़ रही हैं।।
यह भी पढ़े:-गुजरात के बाद बनारस में टूटा पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना, आंकड़ों से हुआ खुलासा
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पहडिय़ा मंडी में वाराणसी, चंदौली व मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना होगी। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। गेट नम्बर एक से मतदानकर्मी को प्रवेश दिया जायेग। गेट नम्बर तीन से प्रत्याशी व उनके एजेंट आयेंगे। तीन स्तर में मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। हम लोगों को विश्वास है कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना होगी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा सीएम आवास के गार्ड को दिया था इस्तीफा