scriptसबसे पहले शहर दक्षिणी व अंत में आयेगा कैंट विधानसभा का परिणाम | Varanasi Lok Sabha Seat voting counting will start on 23 May | Patrika News
वाराणसी

सबसे पहले शहर दक्षिणी व अंत में आयेगा कैंट विधानसभा का परिणाम

पहडिय़ा मंडी में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त के बीच 23 मई को होगी मतगणना, पांच विधानसभा के लिए 70 टेबल पर होगी एक साथ मतगणना

वाराणसीMay 22, 2019 / 03:57 pm

Devesh Singh

Pahariya Mandi

Pahariya Mandi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गयी है। बुधवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने मतगणना में लगे पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग करने के साथ मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। 23 मई को होने वाली मतगणना में सबसे पहले शहर दक्षिणी का चुनाव परिणाम आयेगा। अंत में कैंट विधानसभा का रिजल्ट जारी होगा। वाराणसी संसदीय सीट की पांच विधानसभा की मतगणना के लिए कुल 70 टेबुल बनाये गये हैं, जहां पर एक साथ मतगणना की जायेगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल मे विजय जुलूस नहीं निकालने दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर हंगामा करने वालों की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई भी करायी जायेगी।
यह भी पढ़े:-जानिए कब तक आयेगा पीएम नरेन्द्र मोदी की सीट पर चुनाव परिणाम
सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गिनती की जायेगी। इसके बाद ईवीएम व वीवीपैट का नम्बर आयेगा। मतगणना के लिए 800 से अधिक कर्मचारियों को टेबल पर लगाया गया है। जबकि 400 कर्मचारियों को रिर्जव रखा गया है। ईवीएम को लेकर हुए विवाद को देखते हुए पहडिय़ा मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किये गये हैं। पहडिय़ा मंडी में हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर पहले ही बैरिकेटिग की गयी है। पहडिय़ा मंडी के सामने वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का चुनाव परिणाम तय करेगा बीजेपी नेताओं का सियासी कद
हर घंटे चार राउंड की होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हर घंटे मे ंचार राउंड की मतगणना की जायेगी। मतो की गिनती के बाद मतगणना स्थल पर मौजूद प्रत्याशियों के एजेंट को संख्या बताने के बाद सारी लिखित जानकारी आरओ को जारी की जायेगी। यही से मतगणना के आंकड़ों को चुनाव आयोग के सर्वर में फीड किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रति घंटे मतगणना की जानकारी माइक से प्रसारित करने के साथ ही बोर्ड पर भी चस्पा की जायेगी।
यह भी पढ़े:-लोगों की जान से खिलवाड़ कर पिला रहे थे डिटर्जेंट पाउडर से बना दूध, फूड डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई
सबसे पहले शहर दक्षिणी व अंत में आयेगा कैंट विधानसभा का परिणाम
वाराणसी संसदीय सीट पर सबसे पहले शहर दक्षिणी व सबसे अंत में कैंट विधानसभा का चुनाव परिणाम आयेगा। वाराणसी संसदीय सीट में कुल पांच विधानसभा आती है। शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, कैंट, रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा आते हैं जबकि शिवपुर विधानसभा चंदौली व पिंडरा विधानसभा मछलीशहर में आता है। संभावना जतायी जा रही है कि रात तक वाराणसी संसदीय सीट पर अंतिम चुनाव परिणाम आ जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए खास दिन संत समाज ने किया यज्ञ
वाराणसी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 से जड़ी खास जानकारी
कुल वोटर:-1854541, मत पड़े:-1076561, मतदान प्रतिशत:-56.97
शहर दक्षिणी:-कुल वोटर 296494, मत पड़े:-172449, मतदान प्रतिशत:-58.16
शहर उत्तरी:-कुल वोटर:-403970, मत पड़े:-221015, मतदान प्रतिशत:-54.71१
कैंट विधानसभा:- कुल वोटर:-431913, मत पड़े:-226424, मतदान प्रतिशत:-52.42
रोहनिया विधानसभा:-कुल वोटर:-341090, मत पड़े:-198235, मतदान प्रतिशत:-58.12
सेवापुरी विधानसभा:-कुल वोटर:-331168, कुल मत पड़े:-209938, मतदान प्रतिशत:-63.39
वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेन्द्र मोदी सहित कुल 26 प्रत्याशी मैदान में है।
कांग्रेस से अजय राय व सपा-बसपा महागठबंधन से शालिनी यादव लड़ रही हैं।।
यह भी पढ़े:-गुजरात के बाद बनारस में टूटा पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना, आंकड़ों से हुआ खुलासा
एसएसपी ने बतायी कैसी रहेगी मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पहडिय़ा मंडी में वाराणसी, चंदौली व मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना होगी। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। गेट नम्बर एक से मतदानकर्मी को प्रवेश दिया जायेग। गेट नम्बर तीन से प्रत्याशी व उनके एजेंट आयेंगे। तीन स्तर में मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। हम लोगों को विश्वास है कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना होगी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा सीएम आवास के गार्ड को दिया था इस्तीफा

Hindi News / Varanasi / सबसे पहले शहर दक्षिणी व अंत में आयेगा कैंट विधानसभा का परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो