scriptपीएम नरेन्द्र मोदी तोड़ेंगें अपना पुराना रिकॉर्ड, बीजेपी की बैठक में हुआ खुलासा | PM Narendra Modi will file nomination on 25 April in Banaras | Patrika News
वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी तोड़ेंगें अपना पुराना रिकॉर्ड, बीजेपी की बैठक में हुआ खुलासा

महागठबंधन के साथ कांग्रेस को झटका देने की तैयारी, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 03, 2019 / 12:17 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी की है। बीजेप की बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है। बीजेपी ने अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाने की खास तैयारी की है। बीजेपी का दांव सफल होता है तो 25 अप्रैल को पार्टी की मेहतन सार्थक हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी का कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बड़ा हमला, कहा 55 साल से गरीबी हटाने की बात करने वाली पार्टी में एक ही परिवार अमीर हुआ

बीजेपी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है। 25 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। वर्ष 2014 में जब गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी में पर्चा दाखिल करने आये थे तो मलदहिया से लेकर कहचरी तक रोड शो किया था। बीजेपी का दावा था कि उस समय चार लाख लोग इस रोड शो में शामिल हुए थे। बीजेपी के लिए यह रिकॉर्ड था। अब बीजेपी २५ अप्रैल को ५ लाख लोगों की भीड़ जुटा कर पीएम नरेन्द्र मोदी का नामांकन कराना चाहती है यदि इतनी भीड़ जुट जाती है तो पीएम नरेन्द्र मोदी नामांकन के दिन भीड़ जुटाने का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बनारस के दौरे पर आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी तो इस बात का खुलासा हुआ था कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन में इतनी भीड़ जुटायी जायेगी कि महागठबंधन व कांग्रेस को यह संदेश दिया जा सके कि पीएम के गढ़ में अन्य प्रत्याशी को टिकना कठिन है।
यह भी पढ़े:-जानिए यूपी की पांच वह सीट जहां पर बीजेपी को नहीं मिल रहे जिताऊ उम्मीदवार
महागठबंधन से लेकर कांग्रेस तक का नहीं मिल रहा प्रत्याशी
बनारस में पीएम नरेन्द्र मोदी को कौन टक्कर देगा यह अभी तक नहीं है। महागठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में आयी है जबकि प्रियंका गांधी ने बनारस सीट से चुनाव लडऩे का संकेत दिया है इसके बाद भी बनारस सीट पर बीजेपी विरोधी दल को ऐसा प्रत्याशी नहीं मिल रहा है जो पीएम नरेन्द्र मोदी को तगड़ी चुनौती दे सके।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव के प्रचार में जुटे बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, कहा रिकॉर्ड मतों से जीताकर रचेंगे इतिहास

Hindi News / Varanasi / पीएम नरेन्द्र मोदी तोड़ेंगें अपना पुराना रिकॉर्ड, बीजेपी की बैठक में हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो