बीएचयूू में प्रधानमंत्री मोदी रिमोट के जरिये लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही उन्होंने बीएचयू के टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि….
इसके बाद पीएम बीएचयू के डाॅक्टरों और अधिकारियों के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों पर चर्च करेंगे। बीएचयू एमएचसी विंग के चिकित्सा अधिकारियों और डीएम वाराणसी द्वारा कोविड की तसरी लहर से बचाव की तैयारियों को लेकर तैयार किये गए प्रजेंटेशन को भी देखेंगे।
बीएचयू से प्रधानमंत्री हेलिकाॅप्टर के जरिये संपूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी के मैदान जाएंगे और वहां से सड़क के रास्ते दोपहर करीब डेढ़ बजे सिगरा में बने ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। पीएम मोदी को वहां लकड़ी का ‘रुद्राक्ष’ माॅडल और रुद्राक्ष की जरी भेंज की जाएगी। जापानी प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। कहा जा रहा है कि जापान के पीएम का वीडियो संदेश भी सुनाया जाएगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 500 विशिष्टजनों को संबोधित करेंगे। संपूर्णानंद ग्राउंड से प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।