scriptPM Narendra Modi Varanasi Visit Update:प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन समेत 1475 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण | PM Narendra Modi Varanasi Visit Update Rudraksha Center Inaugration | Patrika News
वाराणसी

PM Narendra Modi Varanasi Visit Update:प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन समेत 1475 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने बाद वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। वाराणसी में वह भारत जापानी की दोस्ती की मिसाल ‘रुद्राक्ष’ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे और 1475 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

वाराणसीJul 15, 2021 / 12:33 pm

रफतउद्दीन फरीद

narendra modi varanasi visit

नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने वााराणसी में बटन दबाकर 1475 करोड़ की 78 परियोजनओं का लोकार्पण और 205 परियोजनओं का शिलान्यास किया। इनमें रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं संवाद केंद्र, मल्टीलेवल पार्किंग, गंगा में रो-रो शिप और जलयान, बीएचयू में एमसीएच विंग व महिला अस्पताल की बिल्डिंग, आरओबी और पेयजल, सीवरेज और सड़क परियोजनाएं शामिल रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वाराणसी और यूपी के विकास व कोरोना महामारी से मुकाबले के लिये जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी का 27वां दौरा है। पीएम आठ महीने पहले 30 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आए थे।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

बीएचयूू में प्रधानमंत्री मोदी रिमोट के जरिये लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही उन्होंने बीएचयू के टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि….

 

 

इसके बाद पीएम बीएचयू के डाॅक्टरों और अधिकारियों के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों पर चर्च करेंगे। बीएचयू एमएचसी विंग के चिकित्सा अधिकारियों और डीएम वाराणसी द्वारा कोविड की तसरी लहर से बचाव की तैयारियों को लेकर तैयार किये गए प्रजेंटेशन को भी देखेंगे।


बीएचयू से प्रधानमंत्री हेलिकाॅप्टर के जरिये संपूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी के मैदान जाएंगे और वहां से सड़क के रास्ते दोपहर करीब डेढ़ बजे सिगरा में बने ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। पीएम मोदी को वहां लकड़ी का ‘रुद्राक्ष’ माॅडल और रुद्राक्ष की जरी भेंज की जाएगी। जापानी प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। कहा जा रहा है कि जापान के पीएम का वीडियो संदेश भी सुनाया जाएगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 500 विशिष्टजनों को संबोधित करेंगे। संपूर्णानंद ग्राउंड से प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Hindi News / Varanasi / PM Narendra Modi Varanasi Visit Update:प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन समेत 1475 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो