वाराणसी. गुजरात के बाद बनारस में पीएम नरेन्द्र मोदी का बड़ा सपना टूट गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को नामांकन करने से पहले बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने खुद कहा था कि वह जब बीजेपी कार्यकर्ता थे तो चाहते थे कि गुजरात में पुरुषो की तुलना में महिलाओं का मतदान अधिक हो। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था मैं चाहता हूं कि यह सपना बनारस में पूरा हो। पीएम मोदी का सपना बनारस में भी पूरा नहीं हो पाया है क्योंकि उनकी संसदीय सीट पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है। यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा सीएम आवास के गार्ड को दिया था इस्तीफा
पीएम नरेन्द्र मोदी के अपील के बाद भी बनारस में वोटिंग संसदीय चुनाव 2014 की तरह नहीं हो पायी। उस बार मतदान प्रतिशत 58.35 प्रतिशत था जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में पहले 58.05 प्रतिशत मतदान की बात सामने आयी थी बाद में यह आंकड़ा 56.97 प्रतिशत हो गया। मतदान प्रतिशत ने बीजेपी की बंपर वोटिंग की उम्मीद को तोड़ दिया था। इसके बाद महिलाओ की पुरूषों से कम वोटिंग से रही सही कसर पूरी कर दी। 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी बेहद आशावान है लेकिन महिलाओं का वोट प्रतिशत नहीं बढऩे से पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना गुजरात के बाद बनारस में भी टूट गया। सेवापुरी विधानसभा की बात की जाये तो यहां पर पुरूषों से अधिक महिलाओं ने वोट किया है जबकि चार अन्य विधानसभा में महिलाओं की वोटिंग पुरूषों से कम हुई है।