scriptपीएम मोदी ने जनसभा में गिनाई उपलब्धियां, ‌फिर लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वागत | PM Modi counted the achievements of the government in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

पीएम मोदी ने जनसभा में गिनाई उपलब्धियां, ‌फिर लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वागत

PM Modi in Varanasi : चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बनारस पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा में सरकार की एक-एक कर सभी उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान जनसभा में मौजूद हजारों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

वाराणसीMar 24, 2023 / 06:42 pm

Vishnu Bajpai

PM Modi in Varanasi

जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी।

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। करीब पांच घंटे के प्रवास में वह दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम मोदी ने भोजपुरी में भाषण शुरू किया। भोजपुरी बोलकर काशीवासियों से अपना नाता जोड़ा। पीएम मोदी ने कहा “आज केंद्र और यूपी में जो सरकार है, वो गरीब की चिंता और सेवा करने वाली सरकार है।” उन्होंने कहा “आप लोग भले ही मुझे प्रधानमंत्री बोलें, लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है।”
1 बजकर 12 मिनट पर सीएम के साथ मंच पर पहुंचे पीएम
पीएम मोदी ने कहा “काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। मुझे देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंत्रमुग्ध हैं।” पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डॉ. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मैदान में बने मंच पर दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर पहुंचे। यहां उन्होंने 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा में मौजूद हजारों की भीड़ ने हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयघोष से पीएम का स्वागत किया।
PM Modi in Varanasi
डॉ. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी और राज्यपाल। IMAGE CREDIT:
पर्यावरण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू करने की कही बात
डॉ. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मंच से पीएम मोदी ने कहा “नवरात्रि का पुण्य समय है, आज मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन है। ये मेरा सौभाग्य है इस पावन अवसर पर आज मैं काशी की धरती पर आप सब के बीच हूं। आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा “मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से आज बनारस में पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यास किया गया है। जो रोप-वे यहां बन रहा है, इससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों बढ़ेगा। अब गंगा के दोनों तरफ पर्यावरण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू होने वाला है।”
इस क्षेत्र में पीने के पानी की रही बड़ी चुनौती
पीएम मोदी ने कहा “2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में भी पसीने छूट जाते थे। बैंकों से ऋण लेना तो गरीब परिवार सोच भी नहीं सकता था। आज गरीब से गरीब परिवार के पास भी जनधन बैंक खाता है। उसके हक का पैसा और सरकारी मदद आज सीधे बैंक खाते में आती है। विकास का जो रास्ता हमने चुना है, उसमें सुविधा भी है और संवेदना भी है। इस क्षेत्र में एक चुनौती पीने के पानी की भी रही है। आज यहां पीने के पानी से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकापर्ण हुआ है और नई परियोजनाओं पर काम भी शुरू हुआ है।”
PM Modi in Varanasi
वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने को उमड़ी लोगों की भीड़। IMAGE CREDIT:
काशी आने-जाने के साधन और बेहतर होंगे
पीएम मोदी ने कहा “बाबतपुर हवाई अड्डे पर नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है। रोड हो, पुल हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो, कनेक्टिविटी के तमाम नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर दिया है, लेकिन अब हमें एक कदम और आगे बढ़ना है। सरकार का प्रयास है कि गंगा के दोनों तरफ पांच किमी के हिस्से में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए इस वर्ष के बजट में भी ऐलान किए गए हैं। काशी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो काम हो रहे हैं, उनसे भी सुविधाएं बढ़ेंगी और आने-आने के साधन बेहतर हो जाएंगे।”
यूपी में योगी आदित्यनाथ ने भी बना दिया रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने कहा “कल यानी 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की दूसरी पाली का पहला साल पूरा होने जा रहा है। दो/तीन दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड भी बनाया है। काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है। बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भी बड़ा काम हुआ है।”
मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, राज्यमंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र दयालु, विधायक नीलकण्ठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, टीराम, डॉ सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद हैं।

Hindi News / Varanasi / पीएम मोदी ने जनसभा में गिनाई उपलब्धियां, ‌फिर लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो