scriptज्ञानवापी मंदिर और अयोध्या मस्जिद दोनों ही विवादों से मुलायम सिंह यादव का नाता, जानिए पूरा मामला | Mulayam Singh's connection with both Gyanvapi temple and Ayodhya templ | Patrika News
वाराणसी

ज्ञानवापी मंदिर और अयोध्या मस्जिद दोनों ही विवादों से मुलायम सिंह यादव का नाता, जानिए पूरा मामला

अयोध्या में राम मंदिर बनने के पश्चात ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद पर भी फैसला वाराणसी जिला जज का फैसला आ चुका है। पूरे 30 साल बाद व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा आरती का अधिकार मिल चुका है।

वाराणसीFeb 02, 2024 / 03:20 pm

Abhishek Singh

gyanvapi.jpg

मुलायम सिंह यादव

अयोध्या में राम मंदिर बनने के पश्चात ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद पर भी फैसला वाराणसी जिला जज का फैसला आ चुका है। पूरे 30 साल बाद व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा आरती का अधिकार मिल चुका है। इस फैसले को लेकर जहां हिंदू पक्ष खुश है तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस पर ऐतराज जताते हुए हाईकोर्ट जाने का मन बनाया है। अयोध्या स्थित राम मंदिर और वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मंदिर इन दोनों ही विवादों से मुलायम सिंह यादव का नाता रहा है।

गौरतलब है कि 1990 में जब मुलायम सिंह सरकार थी तो तो उन्होंने अयोध्या में कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थीं। अक्टूबर 1990 में मुलायम सिंह सरकार के कार्यकाल में विश्व हिंदू परिषद ने विशाल करसेवा का आयोजन किया था। तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने कार सेवकों से मस्जिद को बचाने के लिए लगभग 28000 पुलिस की तैनाती की थी। कार सेवकों द्वारा इस बैरिकेटिंग को तोड़ दिया गया था और कारसेवक बावरी मस्जिद के पास पहुंच गए। उसके बाद मुलायम सिंह सरकार ने उन पर गोली चलाने के आदेश दे दिए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 20 कारसेवकों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद हुए चुनावों में कल्याण सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी और 6 दिसंबर 1992 को बावरी मस्जिद विध्वंस कर दी गई। केंद्र की नरसिम्हा सरकार ने कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त करके यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया।
बाद में हुए उपचुनावों में मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मुख्य मंत्री बने और उन्होंने इस बार ज्ञानवापी मंदिर में व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना पर रोक लगा दी। इसके पक्ष में कानून व्यवस्था का तर्क दिया गया।
इस तरह ज्ञानवापी और अयोध्या विवाद दोनों में ही मुलायम सिंह यादव का कनेक्शन देखने को मिलता है। हालांकि वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद तहखाने को खोल दिया गया है और वहां विधिवत पूजा अर्चना कराई गई है।

Hindi News / Varanasi / ज्ञानवापी मंदिर और अयोध्या मस्जिद दोनों ही विवादों से मुलायम सिंह यादव का नाता, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो