यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में इतना प्रतिशत ही हुआ मतदान, थोड़ी देर में आयेगा परिणाम
चुनाव से पहले हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये थे। पुलिस व पीएससी लगातार परिसर के आस-पास के क्षेत्र में चक्रमण करती रही। पुलिस की तत्परता का असर हुआ कि चुनाव परिणाम जारी होने तक अराजक तत्वों को माहौल बिगाडऩे का मौका नहीं मिला और शंतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।
यह भी पढ़े:-RSS के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन, दिया यह बयान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 11 पद के लिए कुल 31 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल वोटरों की संख्या 8998 रही। इसमे से 4108 वोटरों ने मतदान किया। इसमे छात्राओं की संख्या 1371 व छात्रों की संख्या 2737 रही।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव 28 को, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त
मानविकी संकाय प्रतिनिधि पद पर प्रशांत दीक्षित ने आशीष गोस्वामी को शिकस्त दी। इसी क्रम में समाज विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर पूजा चौरसिया ने अंकित सिंह, समाज कार्य संकाय प्रतिनिध पद पर आशुतोष चौबे ने अमजद खान, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी संकाय प्रतिनिधि पद पर सुमित यादव ने आयुष जायसवाल व शिक्षा शास्त्र संकाय प्रतिनिधि पद पर संजय कुमार पाल ने आशीष कुमार को चुनाव हराया। जबकि वाणिज्य एंव प्रबंध शास्त्र संकाय प्रतिनिधि पद पर चन्दन सिंह सागर व विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर हर्ष कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
यह भी पढ़े:-पान वाले के बेटे मनोज यादव ने सीएम योगी से मुलाकात कर माऊंट एवरेस्ट फतह करने के लिए मांगी मदद
अध्यक्ष पद पर
अरविंद कुमार -159, दीपक सिंह-49, राजमंगल पांडेय-870, संदीप कुमार यादव (विजयी)-1647, सौरभ सिंह-1338, नोटा-30 व अवैध मत-15
उपाध्यक्ष पद पर
किशन सिंह (विजयी)-999, कु प्रिया यादव-519, पिंटू कुमार जैस-175, मो आसिफ-580, शुभम कुमार यादव-859, श्वेता राय-830, उमेश कुमार-83, नोटा-47 व अवैध मत-16
महामंत्री पद पर-
ऋषभ पांडेय (विजयी)-2471, प्रशांत जायसवाल-186, स्वामीनाथ भास्कर-1339, नोटा-95 व अवैध मत-17
पुस्तकालय मंत्री पद पर
अमित कुमार पटेल (विजयी)-2729, विनीत कुमार गुप्ता-1217, नोटा-131 व अवैध मत-31