scriptसमाजवादी छात्रसभा के संदीप कुमार यादव ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, एबीवीपी को मिली हार | Mahamtma Gandhi Kashi Vidyapeeth student Election 2019 result | Patrika News
वाराणसी

समाजवादी छात्रसभा के संदीप कुमार यादव ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, एबीवीपी को मिली हार

एनएसयूआई को भी खुला खाता, एबीवीपी को मिली एक सीट

वाराणसीNov 28, 2019 / 06:06 pm

Devesh Singh

Kashi Vidyapeeth election win Candidate

Kashi Vidyapeeth election win Candidate

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में सपा ने बीजेपी से यह पद छीन लिया है जबकि कांग्रेस भी अपना खाता खोलने में कामयाब रही। बीजेपी को एक ही पद पर संतोष करना पड़ा है। गुरुवार की शाम को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों उत्साह मनाना शुरू कर दिया। ढोल-नगाड़े पर समर्थकों देर तक थिरकते रहे। बताते चले कि अध्यक्ष पद पर पिछले साल बीजेपी का कब्जा था।

यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का छात्रसंघ चुनाव, प्रत्याशी ऐसे मांग रहे वोट
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी संदीप कुमार यादव ने एबीवीपी प्रत्याशी सौरभ सिंह को शिकस्त देकर विजय हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर किशन सिंह ने एनएसयूआई के शुभम कुमार यादव को चुनाव हराया। महामंत्री पद पर एनएसयूआई के ऋषभ पांडेय ने छात्रसभा के स्वामीनाथ भास्कर को चुनाव हराया। समाजवादी छात्रसभा के खाते में पुस्कालय मंत्री का भी पद गया। छात्रसभा के अमित कुमार पटेल ने एनएसयूआई के विनित कुमार गुप्ता को चुनाव हराया। चुनाव अधिकरी प्रो.सभाजीत यादव ने छात्रसंघ चुनाव 2019 के परिणाम की घोषणा की। इसके बाद वीसी प्रो.टीएन सिंह ने विजय पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में विजयी पदाधिकारियों को उनके आवास पर छोड़ा।
यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में इतना प्रतिशत ही हुआ मतदान, थोड़ी देर में आयेगा परिणाम
सुरक्षा के रहे सख्त बंदोबस्त
चुनाव से पहले हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये थे। पुलिस व पीएससी लगातार परिसर के आस-पास के क्षेत्र में चक्रमण करती रही। पुलिस की तत्परता का असर हुआ कि चुनाव परिणाम जारी होने तक अराजक तत्वों को माहौल बिगाडऩे का मौका नहीं मिला और शंतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।
यह भी पढ़े:-RSS के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन, दिया यह बयान
45.65 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने किया मतदान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 11 पद के लिए कुल 31 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल वोटरों की संख्या 8998 रही। इसमे से 4108 वोटरों ने मतदान किया। इसमे छात्राओं की संख्या 1371 व छात्रों की संख्या 2737 रही।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव 28 को, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त
संकाय प्रतिनिधि पद पर इन प्रत्याशियों को मिली जीत
मानविकी संकाय प्रतिनिधि पद पर प्रशांत दीक्षित ने आशीष गोस्वामी को शिकस्त दी। इसी क्रम में समाज विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर पूजा चौरसिया ने अंकित सिंह, समाज कार्य संकाय प्रतिनिध पद पर आशुतोष चौबे ने अमजद खान, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी संकाय प्रतिनिधि पद पर सुमित यादव ने आयुष जायसवाल व शिक्षा शास्त्र संकाय प्रतिनिधि पद पर संजय कुमार पाल ने आशीष कुमार को चुनाव हराया। जबकि वाणिज्य एंव प्रबंध शास्त्र संकाय प्रतिनिधि पद पर चन्दन सिंह सागर व विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर हर्ष कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
यह भी पढ़े:-पान वाले के बेटे मनोज यादव ने सीएम योगी से मुलाकात कर माऊंट एवरेस्ट फतह करने के लिए मांगी मदद
जानिए चार प्रमुख पद पर किन प्रत्याशी को मिली कितने वोट
अध्यक्ष पद पर
अरविंद कुमार -159, दीपक सिंह-49, राजमंगल पांडेय-870, संदीप कुमार यादव (विजयी)-1647, सौरभ सिंह-1338, नोटा-30 व अवैध मत-15
उपाध्यक्ष पद पर
किशन सिंह (विजयी)-999, कु प्रिया यादव-519, पिंटू कुमार जैस-175, मो आसिफ-580, शुभम कुमार यादव-859, श्वेता राय-830, उमेश कुमार-83, नोटा-47 व अवैध मत-16
महामंत्री पद पर-
ऋषभ पांडेय (विजयी)-2471, प्रशांत जायसवाल-186, स्वामीनाथ भास्कर-1339, नोटा-95 व अवैध मत-17
पुस्तकालय मंत्री पद पर
अमित कुमार पटेल (विजयी)-2729, विनीत कुमार गुप्ता-1217, नोटा-131 व अवैध मत-31

Hindi News / Varanasi / समाजवादी छात्रसभा के संदीप कुमार यादव ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, एबीवीपी को मिली हार

ट्रेंडिंग वीडियो