scriptGuru Purnima 2023 : काशी में मुस्लिम शिष्यों ने पातालपुरी मठ में किया गुरु पूजन, महंत बालक दास की उतारी आरती | Guru Purnima 2023: Muslim disciples worshiped Guru in Patalpuri Math | Patrika News
वाराणसी

Guru Purnima 2023 : काशी में मुस्लिम शिष्यों ने पातालपुरी मठ में किया गुरु पूजन, महंत बालक दास की उतारी आरती

Guru Purnima 2023 : पातालपुरी मठ में सुबह से ही भक्त गुरु से आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। हनुमान चालीसा फेम और मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में पहुंचे महंत बालकदास के मुस्लिम शिष्यों ने उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।

वाराणसीJul 03, 2023 / 01:07 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi Guru Purnima 2023

Varanasi Guru Purnima 2023

Guru Purnima 2023 : राम भक्ति की धारा बहाने वाला रामानंदी परंपरा का पातालपुरी मठ ने गुरुपूर्णिमा पर सबके लिए दरवाजे खोल दिये है। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास जी महाराज ने राम भक्ति के लिए सभी भेद को खत्म कर रामानन्द की वही परम्परा स्थापित की है जिसमे उन्होंने धर्म जाति से ऊपर उठकर कबीर और रैदास को अपना शिष्य बनाया। महंत बालक दास के शिष्यों में मुसलमान भी शामिल हैं। गुरु पूर्णिमा पर मुस्लिम शिष्य भी पातालपुरीमठ पहुंचे और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी आरती उतारी और उन्हें रामनामी भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अवसर पर हनुमान चालीसा फेम नाजनीन अंसारी, मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा भी मौजूद रहे।
गुरु जीवन बदलने वाला होता है

इस अवसर पर मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि ‘काशी ज्ञान की नगरी है। यहां के गुरुओं ने विश्व को शांति और सद्भावना का मार्ग दिखाया है। गुरु किसी धर्म और जाति का नहीं होता वह जीवन को बदलने और बेहतर दिशा देने वाला होता है। गुरु वही है जो सब भेद खत्म कर दे। बालक दास जी महाराज ने रामभक्ति के क्षेत्र में सारे भेद खत्म कर दिए है।
विद्या और ज्ञान देने वाले गुरु सदैंव महान : अफसर बाबा

मुस्लिम धर्म गुरु अफसर बाबा ने कहा कि काशी गुरुओं की नगरी है। गुरुपूर्णिमा पर मुसलमान गुरुओं के सम्मान में पीछे क्यों रहे। विद्या और ज्ञान देने वाला गुरु सदैव महान होता है और उसकी इज्जत सभी को करनी चाहिए। धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों के लिए यह बेहतर सबक है। धर्म जाति के नाम पर भेद मिटाकर भारत की सांस्कृतिक पहचान कायम रखने वाली काशी का यह अद्भुत नजारा भले ही विदेशियों की नजरों में खटके, लेकिन साम्प्रदायिक एकता की मिसाल बना पातालपुरी मठ आज दुनिया के लिए जरूरत है और महंत बालक दास जैसे गुरु ही जलते हुए विश्व को भक्ति की शीतलता प्रदान कर सकते हैं।

Hindi News / Varanasi / Guru Purnima 2023 : काशी में मुस्लिम शिष्यों ने पातालपुरी मठ में किया गुरु पूजन, महंत बालक दास की उतारी आरती

ट्रेंडिंग वीडियो