बीएचयू में छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के चित्र को दीवार से उखाड़ कर नीचे फेंक दिया बल्कि उस पर कालिख भी पोत दी। यह सब हुआ राजनीति विज्ञान विभाग में। बता दें कि विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो कौशल किशोर मिश्र के कार्यकाल में ही विभाग में महात्मा गांधी, बाबासाहब आंबेडकर और वीर सावरकर सहित कई महापुरुषों के चित्र सभी कक्षाओं में लगाए गए थे।
ये भी पढें- इन दो संस्कृत के जानकार मुस्लिमों को मिल चुका है पद्मश्री, उधर BHU में प्रो फिरोज खान का हो रहा विरोध इसी में से एक कक्षा में लगी वीर सावरकर की तस्वीर को कुछ छात्रों ने दीवार से हटा कर नीचे गिरा दिया फिर उस पर कालिख पोत दी। इसका खुलासा तब हुआ जब कमरा नंबर 103 में एमए प्रथम वर्ष के छात्र पहुंचे। उन्होने देखा कि वीर सावरकर की फोटो को दीवार से उखाड़ कर पहली बेंच पर पटक दिया गया था। फोटो पर स्याही लगी हुई थी। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो उठे और धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही विभागाध्यक्ष प्रो आरपी पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना की निंदा की। साथ ही छात्रों को आश्वस्त किया कि यह किसने किया कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। इस तस्वीर को ससम्मान पुनः अपनी जगह पर लगाया जाएगा।
इस मामले में छात्रों ने वामपंथी छात्र संगठन आइसा पर आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि ये उनका ही काम है क्योंकि वो लोग पहले से ही ऐसी धमकी दे रहे थे। जब दिल्ली विश्वविद्यालय में सावरकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर के उन्हें अपमानित किया गया था, तब आइसा के एक सदस्य आशुतोष कुमार ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।