scriptसंतान सुख, समृद्धि की कामना से पूजे जाएंगे भगवान श्री गणेश | Ganesh Chaturthi Tithi Muhurat Puja Vidhi | Patrika News
वाराणसी

संतान सुख, समृद्धि की कामना से पूजे जाएंगे भगवान श्री गणेश

19 को है गणेश चौथ, काशी में गणेश चौथ का है विशेष महात्म्यहर गणेश मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चनाचिंतामणि गणेश मंदिर में लगेगा 1008 लड्डुओं का भोग
 

वाराणसीAug 18, 2019 / 02:17 pm

Ajay Chaturvedi

भगवान श्री गणेश

भगवान श्री गणेश

वाराणसी. सावन भर भोले शंकर की आराधना के बाद अब भादो आते ही शुरू हो रहा है भगवान श्री गणेश के पूजन का सिलसिला। यूं तो गणेशोत्सव का सिलसिला 2 सितंबर यानी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से विधिवत शुरू होगा। लेकिन इसी कड़ी में भादो कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को काशी के गणेश मंदिरों में सुख, समृद्धि और खास तौर पर संतान सुख की कामना से सोमवार को होगा विशेष पूजन-अर्चन।
भादो कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यूं तो रविवार 18 अगस्त की रात 1.14 बजे ही लग जाएगी जिसका मान सोमवार व मंगलवार की रात 3.29 बजे तक रहेगा। चंद्रकाल में चतुर्थी तिथि सोमवार को मिलने के कारण गणेश चतुर्थी का व्रत व पूजन सोमवार को ही होगा। सोमवार को चंद्रोदय रात 8.58 बजे होगा। मान्यता के अनुसार उदीयमान चंद्र के दर्शन व अर्घ्यदान के साथ ही गणेश पूजन किया जाएगा।
काशी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश, सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी को विशेष पूजन अर्चन होगा। चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत चल्ला सुब्बा राव ने पत्रिका को बताया कि चतुर्थी तिथि की सुबह आठ बजे से विशेष पूजन अर्चन शुरू होगा। इस मौके पर भगवान प्रथमेश को प्रिय मोदक के रूप में 1008 लड्डू का भोग लगाया जाएगा। भगवाव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भव्य आरती होगी। गणेश स्तुति, विघ्न हरण के समक्ष श्रद्धालु संकट हरण स्तुति का सश्वर पाठ करेंगे।
इसी तरह से लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भी विशेष पूजन-अर्चन होगा। दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक मंदिर भी विशेष पूजन होगा।

Hindi News / Varanasi / संतान सुख, समृद्धि की कामना से पूजे जाएंगे भगवान श्री गणेश

ट्रेंडिंग वीडियो