चन्द्रावती गांव के निवासी एंव पूर्व प्रधान संतोष तिवारी अपने सहयोगी बबलू सोनकर के साथ बीती रात खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे। संतोष कार चला रहे थे और उनके बगल में संतोष तिवारी बैठै थे। पेट्रोल पंप के पास केटिंग से अचानक दाहिने तरफ लगभग २५ मीटर ही कार पहुंची होगी कि विपरित दिशा में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से कार की भिडंत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में कई फीड उछल गयी और फिर सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर तेजी से भाग गया। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देकर गंभीर रुप से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गयी। जहां पर इलाज के दौरान देर रात दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो कोहराम मच गया। पूर्व प्रधान संतोष तिवारी की एक पुत्री पलक, पुत्र हर्ष व उमंग है जबकि पत्नी का नाम मधु तिवारी है। मृतक बबलू सोनकर के तीन बच्चे है और पत्नी का नाम पूजा है। मौत की खबर सुन कर परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। हृदयविदारक घटना की जानकारी जिसको भी मिली उसकी आंख नम हो गये। पुलिस अब एक्सीडेंट करने वाले ट्रक का पता करने में जुटी है।
यह भी पढ़े:-इस शहर को मिलने जा रही नयी विमान सेवाओं की सौगात