मीडिया ने जब डा.मुरली मनोहर जोशी से पूछा कि बाबा विश्वनाथ से क्या आशीर्वाद मांगा है इस पर कहा कि देश व समाज के लिए सुरक्षा, समृद्धि व शांति का आशीर्वाद मांगा है। देश की अभी तक क्या स्थिति रही इस प्रश्र पर कहा कि देश आगे बढ़ेगा। देश आगे बढ़ता रहा है ओर आगे बढ़ेगा। राजनीति के प्रश्रों पर कहा कि बाबा के मंदिर में राजनीति नहीं करते हैं। इसके बाद डा.जोशी मंदिर से निकल गये। बताते चले कि वर्ष 2009में बीजेपी ने डा.मुरली मनोहर जोशी को काशी से प्रत्याशी बनाया था बसपा ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को टिकट देकर चुनाव को रोमांचक बना दिया था। चुनाव में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी और डा.जोशी 20 हजार से अधिक मतों से ही चुनाव जीत पाये थे। संसदीय चुनाव 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनते ही डा.जोशी को कानपुर से टिकट दिया गया था जहां से वह चुनाव जीत गये थे। संसदीय चुनाव 2019 में बीजेपी ने डा.मुरली मनोहर जोशी की आयु को देखते हुए प्रत्याशी नहीं बनाया है। पूर्व सांसद काशी से वोटर हैं इसलिए मतदान करने के लिए बनारस आये हैं।
यह भी पढ़े:-EVM में बंद होगा पीएम नरेन्द्र मोदी का भाग्य, मतदान 19 को