scriptहर शनिवार करे ये काम, खुल जाएगी आपकी किस्मत | Do these tips on saturday will open your luck | Patrika News
वाराणसी

हर शनिवार करे ये काम, खुल जाएगी आपकी किस्मत

शनिवार शनि देव यानि सूर्यपुत्र का दिन माना गया है, इस दिन शनि भगवान की पूजा कर उन्हें खुश किया जाता है, शास्त्रों के अनुसार भाग्योदय के देवता हैं।

वाराणसीJun 16, 2018 / 02:38 pm

sarveshwari Mishra

शनिदेव

Shani Dev

वाराणसी. हिंदू धर्म में शनिवार शनि देव यानि सूर्यपुत्र का दिन माना गया है। इस दिन शनि भगवान की पूजा कर उन्हें खुश किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार भाग्योदय के देवता हैं। शनिदेव गलत काम करने वाले से नाराज हो जाते हैं और उनका विनाश तय होता है। ऐसे में शनिदेव को खुश करना जितना जरूरी होता है उतना कठिन भी होता है। लेकिन शनि की शांति के ऐसे कई उपाय हैं जिनके द्वारा मनुष्य के सारे कष्ट दूर होते हैं। आइए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे उपाय जिससे शनि देव खुश भी हो जाएंगे और आपके सारे कष्ट भी दूर होकर शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

Hindi News / Varanasi / हर शनिवार करे ये काम, खुल जाएगी आपकी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो