scriptबजरडीहा बवाल के पीछे थी बड़ी साजिश, भड़काऊ पोस्टर के जरिए भीड़ को घर से निकलने के लिए उकसाया गया | DM Kaushal Raj Sharma statement about Bajardiha bawal | Patrika News
वाराणसी

बजरडीहा बवाल के पीछे थी बड़ी साजिश, भड़काऊ पोस्टर के जरिए भीड़ को घर से निकलने के लिए उकसाया गया

दोषियों की हो चुकी है पहचान, कुछ लोगों पर लगाया जायेगा रासुका

वाराणसीDec 21, 2019 / 04:54 pm

Devesh Singh

DM Kaushal Raj Sharma

DM Kaushal Raj Sharma

वाराणसी. भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा में पथराव व लाठीचार्ज के दूसरे दिन शनिवार को बनारस में शांति रही। डीएम व एसएसपी लगातार शहर में भ्रमण करके लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे। घटना की जांच के दौरान कई अहम खुलासे किये गये हैं। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया था। भड़काऊ पोस्टर के जरिए लोगों को घर से निकालने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़े:-पथराव कर भाग रही भीड़ के कुचलने से हुई सगीर की मौत
उन्होंने कहा कि घटना की साजिश में शामिल कुछ लोगों की पहचान की गयी है। इसमे पार्षद तक शामिल है। प्रदर्शनकारियों के हाथ में अंग्रेजी में लिखे पोस्टर थे जो कही और से छपवा कर मंगाये गये थे। जुमे की नमाज के बाद भीड़ शांति से लौट रही थी। बजरडीहा में एक ही जगह पर हजारों लोग एकत्रित होकर जुलूस निकालना चाहते थे। ऐसे लोगों को लाउडस्पीकर से समझाया गया था लेकिन वह नहीं माने। धर्मगुरुओं ने भी बहुत समझाया था इसके बाद भी वह नहीं माने। डीएम ने कहा कि भीड़ ने जब पथराव किया तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। डीएम ने कहा कि बजरडीहा की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बेहद संवेदनशीलता दिखायी है और किसी को पकड़ा नहीं गया है। मुख्य षडयंत्रकारियों पर ही कार्रवाई की जा रही है वह अभी फरार है। जिलाधिकारी ने कहा कि आम लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उनसे यही अपील करते हैं कि किसी के भड़कावे में नहीं आये। इंटरनेट बंद करने के प्रश्र पर जिलाधिकारी ने कहा कि बजरडीहा की घटना के बाद ही इंटरनेट को चालू नहीं किया। रात में कुछ लोग गायब होने व पुलिस की गोली से मौत होने की अफवाह उड़ा रहे थे। रविवार को सुबह 10 बजे से इंटरनेट की सेवा बहाल कर दी जायेगी।
यह भी पढ़े:-अभी 24 घंटे और बंद रहेगा इंटरनेट, बिना सोशल मीडिया के बीता लोगों का दिन

Hindi News / Varanasi / बजरडीहा बवाल के पीछे थी बड़ी साजिश, भड़काऊ पोस्टर के जरिए भीड़ को घर से निकलने के लिए उकसाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो