आपको बता दें कि बाहुबली राजा भइया के पिता विश्व हिंदू परिषद में काफी समय से हैं और वह काफी सक्रिय रहते हैं। आरएसएस से भी उनका लगाव है। उधर बाहुबली धनंजय सिंह की इन दिनों आरएसएस से नजदीकियां बढ़ती देखी जा रही हैं। कुछ दिन पहले वो आरएसएस के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। दोनों बाहुबली नेता धर्मसभा के ठीक एक दिन पहले प्रतापगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए। राजा भइया ने उसी समय प्रेस वार्ता की जब अयोध्या में उद्धव ठाकरे पहुंच चुके थे। राजा भैया ने मीडिया के सामने दिये अपने बयान में साफ कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिये या तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिये या फिर सर्व सम्मति से निर्माण होना चाहिये।
उधर इस मामले में धनंजय सिंह ने कहा कि साफ कहा कि अभी मंदिर बनने नहीं जा रहा। अभी तो विहिप सरकार पर दबाव बना रहा होगा। मंदिर या तो न्यायपालिका के जरिये बने या फिर सरकार ऑर्डिनेंस लाकर बनवाए। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते राम मंदिर का मुद्दा थोड़ा अधिक गर्माया हुआ है। उनका यह भी मानना था कि जनवरी या फरवरी में फैसला आ सकता है।