भोजूबीर निवासी एक व्यक्ति चीन के जियोमेन शहर में नौकरी करता था और वह २३ जनवरी को भारत के लिए रवाना हुआ था। चीन से सीधे वह कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पहुंचा था और वहां से फ्लाइट पकड़ कर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आया था। उसके स्वास्थ्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी लेकिन दो दिन पहले ही उसकी तबयत कुछ खराब हुई थी जिससे वह अपने परिजनों के साथ दीनदयाल अस्पताल में पहुंचा था। अस्पताल में उसे कुछ देर के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी जांच की गयी और नमूने भी लिए गये। अस्पातल प्रशासन का दावा है कि इसके बाद उसकी स्थिति ठीक होने पर परिजनों के साथ वापस कर दिया। मरीज के नमूने लिए गये हैं जिसे जांच के लिए पुणे भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने सपा के जिला व महानगर अध्यक्ष की नयी सूची जारी की सीएमएस का दावा, रूटीन चेकअप के लिए चीन से लौटा एक यात्री आया थासीएमएस डा.वी शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में कोराना वायरस के संदिग्ध मरीज के लिए दस बेड का वार्ड बनाया गया है। मरीज की जांच के लिए किट व मास्क आदि सब उपलब्ध है। अस्पताल में सदिग्ध मरीज आने के प्रश्र पर कहा कि इसे मरीज नहीं यात्री कहेंगे। चीन से वह व्यक्ति आया था वह रूटीन चेकअप के लिए यहां पर आया था। चीन से वापस आये लोगों पर एहतियात की तौर पर जांच की जाती है ताकि उनकी स्थिति का पता चल सके। पुणे नमून भेजने व रिपोर्ट आने के प्रश्र पर कहा कि अभी तक कोई नमूना नहीं भेजा गया है। अस्पताल में पहली बार चीन से लौटे यात्री की जांच की गयी है।
यह भी पढ़े-Weather Alert-मौसम में हो रहा बदलाव, धूप ने पहुंचायी राहत