सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे पहले जवाहर लाल नेहरू ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था इसके बाद इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने यही नारा दिया था। अब गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी भी इसी नारे को दे रही है। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2014 से ही गरीबों के लिए विकास के रास्ते खोले हैं। युवाओं ने वर्ष 2014 में देश का पीएम नरेन्द्र मोदी को चुना था आज भारत विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। सीएम योगी ने सपा व बसपा सरकार का नाम लिए बिना ही जमकर हमला बोला। कहा कि पूर्व सरकार में भर्ती के नाम पर क्या होता था यह सभी को पता है। यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों में सुरक्षा का माहौल बना है। प्रदेश में निवेश होने लगे हैं जिससे युवाओं को स्वालंबी होने में मदद मिल रही है। काशी के लोगों ने सांसद के रुप में मोदी का चुना है और फिर से मोदी को चुनते हैं तो वह दूसरी बार देश के पीएम बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपलब्धियों के साथ हमेशा ही काशी का नाम जुड़ता है। केन्द्र सरकार ने किसाना सम्मान निधि योजना शुरू कर किसानों की आर्थिक स्थिति बदलने का प्रयास किया है। मिशन शक्ति की सफलता पर भारत के वैज्ञानिकों को बधाई देने की जगह विपक्ष के लोग चुनाव आयोग में शिकायत करने में जुटे थे ऐसी स्थिति में देश का विकास कैसे संभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा होना अपने आप में खास होता है। विश्व का सबसे युवा देश भारत है और सबसे युवा राज्य यूपी। नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को संबोधित करने का मौका मिला है युवा अपनी ऊर्जा को देश के विकास में लगायेंगे तो हम बहुत जल्द विश्व की महाशक्ति बन जायेंगे।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव के प्रचार में जुटे बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, कहा रिकॉर्ड मतों से जीताकर रचेंगे इतिहास