यह भी पढ़े:-सपना चौधरी की बड़ी भविष्यवाणी, कहा लोकसभा चुनाव में इस पार्टी की बनेगी सरकार
गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार संसदीय चुनाव वाराणसी संसदीय सीट से लड़ा था। नरेन्द्र मोदी की लहर में बनारस में 20 वर्षों से अधिक समय के बाद 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। नरेन्द्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को 2.50 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। बीजेपी चाहती है कि इस बार यह मतदान प्रतिशत 60 के पार कर जाये। इसके लिए ही दिन -रात एक करके जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-थाना प्रभारी ने अनुसूचित जाति की महिला को दी गाली, कहा मोदी जी का चुनाव खराब कराना चाहती हो, वीडियो वायरल
बनारस का मतदान प्रतिशत बीजेपी के लिए कितना महत्व रखता है यह पीएम नरेन्द्र मोदी के संदेश से साफ समझा जा सकता है। पीएम मोदी ने काशी की जनता को वीडियो संदेश जारी करके कहा था कि अधिक से अधिक मतदान कर देश में सबसे अधिक वोटिंग करने का रिकॉर्ड बनाये। मतदान करते समय अपनी पारंपरिक वेशभूषा में जाये और ढोल-नगाढ़ा बजाते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जाना चाहिए। बीजेपी में इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी खुद मतदान के दिन बनारस में उपस्थित रह सकते हैं। अंतिम चरण में मतदान होने के चलते पीएम मोदी को कही चुनाव प्रचार करने जाना नहीं होगा। इसलिए वह अपने संसदीय क्षेत्र में मतदान के दिन आ सकते हैं। चुनाव आयोग के नियमानुसार प्रत्याशी बाहरी हो तब भी मतदान के दिन चुनाव लडऩे वाले संसदीय क्षेत्र में उपस्थित हो सकता है। बीजेपी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सारी ताकत लगा दी है अब 23 मई को ही पता चलेगा कि पार्टी का अभियान कितना सफल होगा।
यह भी पढ़े:-प्रियंका गांधी ने बढ़ायी अखिलेश व मायावती की समस्या, बीजेपी को भी होगा नुकसान