ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के अनुसार उत्तर रेलवे के कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से होकर गुजरने वाली 1025/1026 दादर-बलिया, 1027/1028 दादर-गोरखपुर, 7651/7652 छपरा-जालना और 9525/9526 ओखा-नाहरलागुन और उत्तर रेलवे के जौनपुर जंक्शन से होकर प्रयागराज जाने वाली 4055/4056 बलिया-आनंद विहार को लेकर कुल 10 जोड़ी यात्री गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें नहीं जाएंगी प्रयागराज रेलवे के अनुसार कई ट्रेनें छिवकी से ही अपनी गंतव्य को चली जाएंगी इन्हे प्रयागराज स्टेशन पर नहीं लिया जाएगा। इसमें 15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 11037/11038 पुणे/गोरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल और 22131/22132 बनारस पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन नहीं जाएगी।