मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर खुर्द( मुरेरी) गांव निवासी चंदन(15) की मौत होली के दिन करंट लगने से हो गई थी। घटना उस वक्त की है जब किशोर होली खेलने के बाद नहाने जा रहा था। किशोर की मौत को हादसा मान परिजनों ने घटना के दिन उसके शव को गोमती में प्रवाहित कर दिया। वहीं घटना के दूसरे दिन मृतक के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने किशोर की मौत के मामले में बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजा देने की मांग उठाई। उनका कहना था कि किशोर की मौत बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है। लिहाजा परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। लेकिन, पुलिस शव न होने के कारण विधिक कार्रवाई से इंकार कर रही थी। ऐसे में पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से मुआवजा मिलता न देख परिजनों ने मृतक का शव गोमती नदी से वापस निकाला। पुलिस ने गोमती नदी से शव निकाले जाने के बाद, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।