Lucknow Satta Bazar ओपिनियन: यूपी को इस बार मिलेंगे कम से कम 16 नए सांसद
वाराणसी में मोदी के मुकाबले में कांग्रेस के अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी, और दो निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी और दिनेश यादव शामिल हैं। अजय राय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पांच बार के विधायक हैं, अतहर जमाल लारी बुनकरों के नेता हैं और कई चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि गगन प्रकाश यादव पटेल समुदाय में दबदबा रखते हैं। कोली शेट्टी दक्षिण भारतीय समुदाय से हैं, जिनकी काशी में अच्छी खासी संख्या है।Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी: अंतिम चरण में गोरखपुर सीट पर सत्ता परिवर्तन संभव, काजल निषाद छिन सकती है चमक
इन सभी प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प है, लेकिन मोदी का कद और उनका कार्यकाल वाराणसी में चुनाव को और भी महत्वपूर्ण बना देता है। अगर BJP ने इस बार भी जीत दर्ज की, तो यह इतिहास रचने जैसा होगा, क्योंकि यह साबित करेगा कि जनता ने मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों पर एक बार फिर भरोसा जताया हैं ।