scriptहाथरस भगदड़: न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए चर्चित भोले बाबा, जानें क्या कहा! | Hathras Stampede: Notorious Bhole Baba Appears Before Judicial Commission, Here's What He Said! | Patrika News
लखनऊ

हाथरस भगदड़: न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए चर्चित भोले बाबा, जानें क्या कहा!

Hathras Stampede:   हाथरस भगदड़ मामले की न्यायिक जांच के दौरान गुरुवार को चर्चित स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुए। दो जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में एक सत्संग के बाद भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था और सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था। हालांकि सूरजपाल का नाम इस हादसे की प्राथमिकी में नहीं है, लेकिन उनकी भूमिका की जांच अभी भी जारी है।

लखनऊOct 11, 2024 / 07:59 am

Ritesh Singh

Hathras Stampede

Hathras Stampede

Hathras Stampede: हाथरस में इस वर्ष दो जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद हुई भगदड़ ने उत्तर प्रदेश को स्तब्ध कर दिया था। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जो कि किसी धार्मिक आयोजन के दौरान घटी एक दुखद घटना थी। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें इतने बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें

हाथरस सत्संग कांड के नारायण साकार हरि न्यायिक आयोग में पेश, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जुलाई को तत्काल कार्रवाई करते हुए एक तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। इस पैनल की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव कर रहे हैं, जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी हेमंत राव और पूर्व आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार भी सदस्य हैं। आयोग को इस भगदड़ के पीछे किसी साजिश की संभावना की भी जांच करनी है।
यह भी पढ़ें

UP Farmers Alert: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! 23 अक्टूबर तक पाएं कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान, जल्द करें आवेदन 

इस हादसे में पुलिस ने आयोजन से जुड़े 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक आरोपी मंजू यादव फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर जमानत पर है। इस भगदड़ के लिए ज़िम्मेदार ठहराए गए लोगों में सबसे प्रमुख नाम भोले बाबा का है, हालांकि उनका नाम प्राथमिकी में शामिल नहीं है। बावजूद इसके, न्यायिक आयोग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें समन जारी किया और गुरुवार को उनके बयान दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें

इंदिरा नहर के पास 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, टायर शोरूम, जिम और सर्विस सेंटर चपेट में

भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने न्यायिक आयोग के सामने ढाई घंटे तक चली पूछताछ के दौरान घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वकील के अनुसार, सूरजपाल को इस कार्यक्रम में भगदड़ की किसी भी घटना की जानकारी नहीं थी और उनका इसमें कोई हाथ नहीं है। हालांकि, जांच अभी भी जारी है और आयोग को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
यह भी पढ़ें

Lucknow Public Parks Ticket: लखनऊ के एलडीए के पार्कों में प्रवेश हुआ महंगा, टिकट दरों में वृद्धि 

यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि यह न सिर्फ़ एक धार्मिक आयोजन में हुई अव्यवस्था का परिणाम है, बल्कि इसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। इसने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं, खासकर आयोजन के दौरान सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में विवादास्पद प्रेम प्रसंग: पति-पत्नी और बॉयफ्रेंड के बीच सड़क पर हुआ हंगामा

जांच आयोग अब यह देखने में जुटा है कि क्या इस भगदड़ के पीछे कोई साजिश थी या यह प्रशासनिक चूक का परिणाम था। सूरजपाल का बयान इस जांच में अहम हो सकता है, क्योंकि वह इस कार्यक्रम के आयोजक थे और भगदड़ के बाद से ही उनकी भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं।

भगदड़ के बाद न्यायिक आयोग की जांच

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना के तुरंत बाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया।

भोले बाबा की भूमिका पर सवाल

आयोजन के प्रमुख सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का नाम प्राथमिकी में नहीं है, लेकिन न्यायिक आयोग की पूछताछ में उनका बयान दर्ज हुआ।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक आरोपी मंजू यादव को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली।

साजिश की जांच

न्यायिक आयोग अब यह जांच कर रहा है कि क्या भगदड़ के पीछे कोई साजिश थी या यह एक दुर्घटना थी।

Hindi News / Lucknow / हाथरस भगदड़: न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए चर्चित भोले बाबा, जानें क्या कहा!

ट्रेंडिंग वीडियो