scriptAzamgarh New: शट डाउन लेने के बाद भी खंबे में आई बिजली, लाइन मैन की मौत | Azamgarh New: Electricity came in the pole even after shutdown, line man died | Patrika News
यूपी न्यूज

Azamgarh New: शट डाउन लेने के बाद भी खंबे में आई बिजली, लाइन मैन की मौत

दीदारगंज थाना के चितारा महमूदपुर गांव में करंट की चपेट में आने संविदा लाइनमैन रवींद्र गौतम बरदह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अजाउर की मौत हो गई।

आजमगढ़Jul 10, 2024 / 09:16 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़: बुधवार को दीदारगंज थाना के चितारा महमूदपुर गांव में करंट की चपेट में आने संविदा लाइनमैन रवींद्र गौतम बरदह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अजाउर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को ले जाने रोक दिया। एसडीएम के काफी समझाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई।
बता दें कि संविदा लाइनमैन रवीन्द्र व अजय राजभर फाल्ट चेक कर रहे थे, इसके लिए शटडाउन भी लिया गया था। चितारा महमूदपुर गांव के पास हाई वोल्टेज तार में फाल्ट देखकर लाइनमैन रवीन्द्र खंभे पर चढ़ गया। फाल्ट ठीक करने के दौरान ही अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई जिससे वह करंट की चपेट में आकर ऊपर ही लटका रहा। उसक साथी अजय ने इसकी सूचना तत्काल उपकेंद्र पर दी। तत्काल विद्युत सप्लाई को बंद किया गया। उसके बाद लाइनमैन ऊपर से नीचे गिर गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अजय के हो हल्ला पर गांव के लोग जुट गए। मृतक रवींद्र के मोबाइल से उसके स्वजन को सूचना दी गई।
परिवार के लोग विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को गांव में ही रख कर मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। एसओ अखिलेश कुमार द्वारा पीड़ितों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। एसडीएम मार्टिनगंज नंदिनी शाह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। उसके बाद स्वजन को समझा बुझाकर शव थाने ले गई। पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। चार व दो वर्ष के दो बेटे है।

Hindi News / UP News / Azamgarh New: शट डाउन लेने के बाद भी खंबे में आई बिजली, लाइन मैन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो