इंडियन बैंक से रुपए निकाल महिला निकली घर
शाहपुर के मोहनापुर निवासी मनोज चौहान अलीनगर में भोजनालय चलाते हैं। उनकी पत्नी तुलसी ने गुलरिहा क्षेत्र के रामपुर खुर्द में रहने वाली अपनी मां कमला को एक लाख रुपये उधार दिए थे। बृहस्पतिवार को कमला ने अपनी बेटी तुलसी को उधार रुपये देने के लिए भटहट स्थित इंडियन बैंक पर दोपहर दो बजे बुलाया। कमला घर से 50 हजार रुपये लेकर गईं। बैंक से भी 50 हजार रुपये निकाले। एक लाख रुपये उसने बेटी को दे दिए। बैग में रुपये रखकर तुलसी देवर के साथ बाइक से मोहनापुर स्थित घर के लिए निकल गईं।
बाइक से जा रही महिला का बैग छीन बदमाश फरार
वह गुलरिहा बाजार हनुमान मंदिर के पास पहुंची थीं, तभी बाइक से आए दो बदमाश उसका बैग छीनकर भागने लगे। महिला ने भी देवर के साथ बदमाशों का पांच किमी तक पीछा किया। गुलरिहा नहर के पास वह बाइक से गिर पड़ीं। इसका फायदा उठाते हुए बदमाश गुलरिहा-बूढ़ाडीह नहर पर बैग फेंककर उसमें रखा मोबाइल व एक लाख लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से छानबीन की।
SP सिटी, गोरखपुर
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना स्थल की जांच की जा रही है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे से एक बदमाश की पहचान कर ली है। बहुत जल्द दोनों बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।