scriptअधिक बिजली बिल आने पर आत्महत्या: उर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को किया निलंबित, मुकदमा दर्ज | Suicide due to high electricity bill: energy Minister suspends EE, SDO, JE, case filed | Patrika News
उन्नाव

अधिक बिजली बिल आने पर आत्महत्या: उर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को किया निलंबित, मुकदमा दर्ज

Suicide due to high electricity bill, EE, SDO, JE suspends उन्नाव में घरेलू कलेक्शन का बिजली बिल अधिक आने पर गांव के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली।‌ इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऊपर के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उन्नावOct 11, 2024 / 07:52 am

Narendra Awasthi

मृतक की फाइल फोटो और मौके पर खड़े ग्रामीण
Suicide due to high electricity bill, energy Minister, EE, SDO, JE suspend, FIR filed उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बिजली बिल अधिक आने के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जिस पर बिजली मंत्री एक शर्मा बड़ी कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बि‌जली विभाग की गलत बिल के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या हत्या करने की खबर ने लोगों को झकझोर दिया। मृतक का बिजली बिल एक लाख नौ हजार रुपए से ज्यादा का था। काफी प्रयासों के बाद बिल सही करवाया। जिसके बाद 16377 रुपये बिल सुधार कर दिया गया। जिसके जमा करने के बाद फिर 8223 रुपए का बिल आ गया। जिससे परेशान होकर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव की है।
यह भी पढ़ें

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का फैसला, 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, 14 अक्टूबर को खुलेगा बैंक

Suicide due to high electricity bill, energy Minister, EE, SDO, JE suspend, FIR filed मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझा और अधिशासी अभियंता (ईई) विद्युत वितरण खंड द्वितीय सूर्योदय कुमार वर्मा, रवि यादव उपखंड अधिकारी (एसडीओ) विद्युत वितरण खंड बंथरा और आशीष सिंह अवर अभियंता (जेई) के अचलगंज को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही रवि यादव और सूर्यकुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दो अधिकारियों पर मुकदमा

Suicide due to high electricity bill, energy Minister, EE, SDO, JE suspend, FIR filed एक्स पर एक शर्मा ने लिखा है कि वह बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारी के संपर्क में हैं। पुलिस और प्रशासन मृत्यु के कारण की विस्तृत जानकारी कर रही है। लेकिन बिजली विभाग इसका कारण होने की प्राथमिक रिपोर्ट को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Unnao / अधिक बिजली बिल आने पर आत्महत्या: उर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को किया निलंबित, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो