scriptयह है उज्जैन का जानलेवा चौराहा…इसलिए अब यहां बनेगा | This is Ujjain's deadly intersection ... so now it will be built here | Patrika News
उज्जैन

यह है उज्जैन का जानलेवा चौराहा…इसलिए अब यहां बनेगा

ब्लैक स्पॉट से मुक्त होगा शांति पैलेस चौराहा
एक करोड़ १३ लाख से होंगे सुरक्षा के इंतजाम, दो जगह बनेंगी रोटरी, ट्रैफिक सिग्नल भी प्रस्तावित

उज्जैनMar 05, 2018 / 12:46 am

Gopal Bajpai

patrika

 

उज्जैन. यातायात के मामले में इंदौर रोड फोरलेन स्थित शांति पैलेस चौराहा शहर के ब्लैक स्पॉट में शामिल है। इस चौराहे को ब्लैक स्पॉट की लिस्ट से बाहर निकालने के लिए ट्रैफिक नॉम्र्स के आधार पर कुछ जरूरी सुरक्षा इंतजाम होंगे। यहां दो रोटरी बनेंगी, जो दुर्घटनाओं की आशंका को कम करेंगी। इनके साथ ही फुटपाथ, जेबरा क्रॉसिंग आदि की व्यवस्था होगी। निर्माण कार्य के लिए नगर निगम ने हाल में टेंडर ओपन किए हैं।
अति व्यस्त शांति पैलेस चौराहे पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। औसत तीन महीने में बड़ी दुर्घटना के कारण इस क्षेत्र में कोई न कोई मृत्यु का शिकार हो रहा है। स्मार्ट सिटी अंतर्गत नगर निगम व यातायात विभाग की ओर से किए सर्वे में इस चौराहे को शहर के ब्लैक स्पॉट में शामिल किया गया है। सूचीबद्ध ब्लैक स्पॉट्स में, सबसे पहले शांति पैलेस को एक्सीडेंट फ्री करने की कवायद की जा रही है। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों द्वारा प्लानिंग तैयार की गई है। निगम ने एक करोड़ १३ लाख रुपए का टेंडर जारी किया था। सिंगल टेंडर ही प्राप्त हुआ है। यदि टेंडर को मंजूरी मिलती है तो दुर्घटना की आशंका को कम करने के लिए चौराहे पर आवश्यक निर्माण व अन्य कार्य शुरू हो जाएंगे।


यहां चार टर्न हैं ब्लैक स्पॉट
१. नानाखेड़ा से हरिफाटक जाने वाले वाहन को तीन तरफ से दुर्घटना का खतरा रहता है। सबसे पहले हरिफाटक ब्रिज से मुख्य रोड पर आ रहे वाहन व सर्विस रोड से आ रहे वाहनों से बचना होता है। इनसे बचने के बाद शांति पैलेस वाली सड़क पर पहुंचने के लिए पीछे ओर महामृत्युंजय द्वार से आए वाहनों से बचना पड़ता है।
२. नानाखेड़ा से बडऩगर की ओर जाना, ज्यादा खतरनाक है। पहले हरिफाटक ब्रिज से आ रहे वाहनों से बचना पड़ता है। इसके बाद करीब ९० डिग्री का टर्न लेकर इंदौर रोड क्रॉस करना पड़ती है। इसमें महामृत्युंजय द्वार से आने वाले वाहनों से टकराने का अंदेशा रहता है।
३. स्टेडियम के साइड की सर्विस रोड से आने वालों को हरिफाटक ब्रिज की ओर या बडऩगर की ओर जाने में खासी सावधानी रखना पड़ती है। हरफिाटक ब्रिज की ओर जाने के लिए सामने से आ रहे वाहनों से बचते हुए इंदौर रोड क्रॉस करना पड़ती है। इसके बाद शांति पैलेस के सामने की सड़क पर आने के लिए महामृत्युंजय द्वार की ओर से आ रहे वाहनों से बचना होता है।
४. महामृत्युंजय द्वार से नानाखेड़ा जाने के लिए भी पूरी सड़क क्रॉस करना पड़ती है। ऐसी स्थिति में पहले पीछे से आ रहे वाहनों का ध्यान रखना पड़ता है। नानाखेड़ा रोड की ओर टर्न लेने के बाद हरिफाटक ब्रिज की ओर से आ रहे वाहनों से बचना होता है।
अब यह होगा…
१. बडऩगर रोड पर रोटरी- शांति पैलेस के नजदीक से बडऩगर की ओर जा रही रोड पर रोटरी का निर्माण होगा। इससे हरिफाटक ब्रिज, नानाखेड़ा या सर्विस रोड से आने वाले वाहन रोटरी से गोल घूमते हुए बडऩगर वाली रोड पर पहुंच सकेंगे। रोटरी बनने से महामृत्युंजय द्वार से आ रहे वाहनों को रोटरी को आधा राउंड लेते हुए आगे बढऩा होगा, जिसके लिए स्पीड कम करनी पड़ेगी और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
२. दूसरी रोटरी शांति पैलेस के सामने बनेगी। चारों ओर से आने वाले वाहन इस रोटरी से इर्द-गिर्द से एक निर्धारित गति में गुजरेंगे। वाहन कंट्रोल में रहेंगे और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
३. पैदल चलने वाले सुरक्षित रोड क्रॉस कर सकें, इसके लिए आवश्यक स्थानों पर जेबरा क्रॉसिंग बनाई जाएगी।
४. फुटपाथ- सर्विस रोड के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी प्रस्तावित है।
५. जहां रिक्त शासकीय भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क बाइडिंग या चौड़ी की जाएगी।
६. धीमी गति, चौराहा आदि के साइन बोर्ड लगेंगे।
७. केट लाइट लगेंगी। इसस अंधेरे में भी वाहन चालकों को दिशा का भान रहेगा।
८. रोटरी पर ट्रैफिक सिग्नल भी प्रस्तावित है। भविष्य में यहां सिग्नल व्यवस्था शुरू की जाएगी।
यातायात संबंधी कमियां दूर करेंगे
&शहर के कुछ ऐसे स्थान जहां दुर्घटनाओं की आश्ंाका अधिक रहती है, वहां यातायात संबंधित कमियों को दूर किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों पर विशेषज्ञों से प्लानिंग तैयार कराई गई है। शांति पैलेस चौराहे पर विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं।
– अवधेश शर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी

Hindi News / Ujjain / यह है उज्जैन का जानलेवा चौराहा…इसलिए अब यहां बनेगा

ट्रेंडिंग वीडियो