यहां चार टर्न हैं ब्लैक स्पॉट
१. नानाखेड़ा से हरिफाटक जाने वाले वाहन को तीन तरफ से दुर्घटना का खतरा रहता है। सबसे पहले हरिफाटक ब्रिज से मुख्य रोड पर आ रहे वाहन व सर्विस रोड से आ रहे वाहनों से बचना होता है। इनसे बचने के बाद शांति पैलेस वाली सड़क पर पहुंचने के लिए पीछे ओर महामृत्युंजय द्वार से आए वाहनों से बचना पड़ता है।
२. नानाखेड़ा से बडऩगर की ओर जाना, ज्यादा खतरनाक है। पहले हरिफाटक ब्रिज से आ रहे वाहनों से बचना पड़ता है। इसके बाद करीब ९० डिग्री का टर्न लेकर इंदौर रोड क्रॉस करना पड़ती है। इसमें महामृत्युंजय द्वार से आने वाले वाहनों से टकराने का अंदेशा रहता है।
३. स्टेडियम के साइड की सर्विस रोड से आने वालों को हरिफाटक ब्रिज की ओर या बडऩगर की ओर जाने में खासी सावधानी रखना पड़ती है। हरफिाटक ब्रिज की ओर जाने के लिए सामने से आ रहे वाहनों से बचते हुए इंदौर रोड क्रॉस करना पड़ती है। इसके बाद शांति पैलेस के सामने की सड़क पर आने के लिए महामृत्युंजय द्वार की ओर से आ रहे वाहनों से बचना होता है।
४. महामृत्युंजय द्वार से नानाखेड़ा जाने के लिए भी पूरी सड़क क्रॉस करना पड़ती है। ऐसी स्थिति में पहले पीछे से आ रहे वाहनों का ध्यान रखना पड़ता है। नानाखेड़ा रोड की ओर टर्न लेने के बाद हरिफाटक ब्रिज की ओर से आ रहे वाहनों से बचना होता है।
अब यह होगा…
१. बडऩगर रोड पर रोटरी- शांति पैलेस के नजदीक से बडऩगर की ओर जा रही रोड पर रोटरी का निर्माण होगा। इससे हरिफाटक ब्रिज, नानाखेड़ा या सर्विस रोड से आने वाले वाहन रोटरी से गोल घूमते हुए बडऩगर वाली रोड पर पहुंच सकेंगे। रोटरी बनने से महामृत्युंजय द्वार से आ रहे वाहनों को रोटरी को आधा राउंड लेते हुए आगे बढऩा होगा, जिसके लिए स्पीड कम करनी पड़ेगी और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
२. दूसरी रोटरी शांति पैलेस के सामने बनेगी। चारों ओर से आने वाले वाहन इस रोटरी से इर्द-गिर्द से एक निर्धारित गति में गुजरेंगे। वाहन कंट्रोल में रहेंगे और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
३. पैदल चलने वाले सुरक्षित रोड क्रॉस कर सकें, इसके लिए आवश्यक स्थानों पर जेबरा क्रॉसिंग बनाई जाएगी।
४. फुटपाथ- सर्विस रोड के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी प्रस्तावित है।
५. जहां रिक्त शासकीय भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क बाइडिंग या चौड़ी की जाएगी।
६. धीमी गति, चौराहा आदि के साइन बोर्ड लगेंगे।
७. केट लाइट लगेंगी। इसस अंधेरे में भी वाहन चालकों को दिशा का भान रहेगा।
८. रोटरी पर ट्रैफिक सिग्नल भी प्रस्तावित है। भविष्य में यहां सिग्नल व्यवस्था शुरू की जाएगी।
यातायात संबंधी कमियां दूर करेंगे
&शहर के कुछ ऐसे स्थान जहां दुर्घटनाओं की आश्ंाका अधिक रहती है, वहां यातायात संबंधित कमियों को दूर किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों पर विशेषज्ञों से प्लानिंग तैयार कराई गई है। शांति पैलेस चौराहे पर विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं।
– अवधेश शर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी