पढ़ें ये खास खबर- MP Board 12th Exam : कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कक्ष में होगी ये खास व्यवस्था
लोगों से घरों में रहने की अपील
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान का अधिक असर प्रदेश के उज्जैन और इंदौर जिले में दिखाई देगा। विभाग ने यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी अधिक संभावना है। हवा की तीव्रता के मद्देनज़र पेड़ गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है।
पढ़ें ये खास खबर- थाने के सामने बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसों में लगी भीषण आग, पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की आशंका
कलेक्टर ने दिये निर्देश
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों के साथ साथ पुलिस को भी चेतावनी जारी की है। साथ ही, हर विपदा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं, ताकि अगर मुश्किल का समय आए तो आम लोगों को हर संभव राहत दी जा सके।
पढ़ें ये खास खबर- अब बिजली का बिल आएगा आधा, बिना ब्याज दिये किस्तों में कर सकेंगे भुगतान
राजधानी भी तैयार
वहीं, भोपाल में भी बारिश की आपदा से निपटने की तैयारी की जा चुकी है। राहत के लिए आपातकाल नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य कंट्रोल रूम फायर बिग्रेड मुख्यालय फतेहगढ़ में बनाया गया है। भोपाल नगर निगम के सभी 19 जोन मुख्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।