scriptअब जगदीशपुर बना जहांगीरपुर, सीएम की बड़ी घोषणा, एमपी में 3 जगहों के बदल दिए नाम | CM Mohan Yadav announced to change the name of Jahangirpur to Jagdishpur | Patrika News
उज्जैन

अब जगदीशपुर बना जहांगीरपुर, सीएम की बड़ी घोषणा, एमपी में 3 जगहों के बदल दिए नाम

Badnagar CM Mohan Yadav

उज्जैनJan 05, 2025 / 05:52 pm

deepak deewan

Badnagar CM Mohan Yadav

Badnagar CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश में 3 जगहों के नाम बदल दिए गए हैं। उज्जैन के बड़नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गजनीखेड़ा का नाम चामुंडा महानगरी होगा जबकि मौलाना का विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने तीनों स्थानों के नाम बदलने का ऐलान कर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बड़नगर के गजनीखेड़ा में 40 करोड रुपए की लागत के सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया। इससे पहले मुख्‍यमंत्री ने श्री चामुण्डा धाम मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक जितेन्द्र पंडया ने भी मां चामुंडा की पूजा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पुजारी ईश्वरगिरी गोस्वामी सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पुजारी ईश्वरगिरी गोस्वामी ने बताया कि गजनीखेड़ा में चंड-मुंड का संहार करने वाली मां चामुंडा का ऐतिहासिक भव्य मंदिर है। वर्तमान में यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है। माना जाता है कि यहां माता की प्रतिमा दिन में तीन रूप धारण करती है। यह छठी या सातवीं शताब्दी का गुप्तकालीन मंदिर है, गर्भ गृह की प्रमुख मूर्ति चामुंडा माता की है। बाजू में स्कंद माता और प्रति स्कंद माता की मूर्ति है। दूसरी तरफ दुर्लभ शेषशायी गणेशजी की मूर्ति है।
प्रसिद्ध पुरातत्वविद वीएस वाकणकर के अनुसार यह अत्यंत दुर्लभ मूर्ति है। ऐसी एक अन्य मूर्ति काठमांडू (नेपाल) में है। यह स्थान निमाड़ सहित इंदौर क्षेत्र के अरझरे और लाड़ परिवार की कुलदेवी का स्थान माना जाता है। शारदीय नवरात्र में निमाड़ क्षेत्र से हजारों भक्त यहां आते है और तीन दिन तक रुककर पूजन-अर्चन करते हैं। चामुंडा मंदिर की प्रतिष्ठा को देखते हुए गांव का नाम ही चामुंडा महानगरी कर दिया गया है।
सीएम मोहन यादव रविवार को उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय भी पहुंचे। वे यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम ‘डेयरी टेक्नोलॉजी’ के संदर्भ में आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए।

Hindi News / Ujjain / अब जगदीशपुर बना जहांगीरपुर, सीएम की बड़ी घोषणा, एमपी में 3 जगहों के बदल दिए नाम

ट्रेंडिंग वीडियो