scriptमहाकाल मंदिर के नीचे दबा है प्राचीन मंदिर ! सर्वे के लिए पहुंची केन्द्रीय टीम | Below Mahakal Mandir Old Temple is burried central team reached for su | Patrika News
उज्जैन

महाकाल मंदिर के नीचे दबा है प्राचीन मंदिर ! सर्वे के लिए पहुंची केन्द्रीय टीम

महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन दीवार का निरीक्षण करने के लिए पहुंची पुरातत्व विभाग की केन्द्रीय टीम..

उज्जैनDec 23, 2020 / 08:51 pm

Shailendra Sharma

mahakaal.png

उज्जैन. क्या उज्जैन के महाकाल मंदिर के नीचे एक और प्राचीन मंदिर दबा हुआ है ? महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन दीवार के बाद ये चर्चा तेज हो गई है। खुदाई में प्राचीन दीवार मिलने के बाद खुदाई को रोक दिया गया था और बुधवार को पुरातत्व विभाग की केन्द्रीय टीम खुदाई में मिली दीवार का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। टीम के सदस्यों ने बताया है कि देखकर ऐसा लग रहा है कि मंदिर करीब एक 1 हजार साल पुराना है।

 

10वीं-11वीं सदी का मंदिर होने का अनुमान
बुधवार को जो केन्द्रीय दल मंदिर में मिली दीवार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचा उसमें भोपाल से पुरातत्व विद डॉ. पीयूष भट्ट और खजुराहो केके वर्मा भी शामिल थे। दोनों ने दीवार का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीवार को देखने से और उस पर हुई नक्काशी को देखकर लगता है कि ये दसवीं और ग्यारहवीं शताब्दी की हो सकती है। सावधानी पूर्वक आगे की खुदाई करके ही सही जानकारी हासिल की जा सकती है।

mahakaal_1.png

मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिली थी दीवार
बता दें कि बीते दिनों महाकाल मंदिर के अंदर चल रहे विस्तारीकरण के काम के दौरान एक प्राचीन दीवार खुदाई में मिली थी। मजदूर और जेसीबी की मदद से खुदाई के दौरान करीब 20 फीट नीचे पत्थरों की एक प्राचीन दीवार मिली थी। दीवार मिलने के बाद खुदाई का काम रोक दिया गया था और मंदिर प्रशासन ने प्रशासन और पुरातत्व विभाग को इसके बारे में जानकारी दी थी।

देखें वीडियो- लॉकडाउन के दौरान चला पुलिस का डंडा, सोशल मीडिया पर हिट हुए ‘चुलबुल पांडे’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y9oz6

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर के नीचे दबा है प्राचीन मंदिर ! सर्वे के लिए पहुंची केन्द्रीय टीम

ट्रेंडिंग वीडियो