इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड
इंदौर और
उज्जैन के बीच 48 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड रोड बनाई जाएगी। इस परियोजना पर 1370.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सड़क से महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़े- 7 साल से बेड़ियों में जकड़कर मां ने बेटे को रखा कैद, हैरान कर देगा मामला सिंहस्थ बायपास और इंगोरिया-देपालपुर कनेक्टिविटी
उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र के लिए 19.185 किमी लंबे बायपास का निर्माण होगा, जिसकी लागत 701.86 करोड़ रुपये है। यह बायपास सिंहस्थ मेले के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम करेगा। वहीं, इंगोरिया से देपालपुर तक 32.60 किमी लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण 239.38 करोड़ रुपये में किया जाएगा।
ये भी पढ़े- उज्जैन से इंदौर तक बनेगा नया फोरलेन, 29 गांवों से गुजरेगी सड़क, जमीनों का अधिग्रहण जल्द भोपाल-देवास सड़क होगी सिक्स लेन
राजधानी
भोपाल से देवास तक 141 किमी लंबी सड़क को चौड़ा कर सिक्स लेन बनाया जाएगा। देवास से इंदौर तक सड़क पहले ही सिक्स लेन है। इस प्रोजेक्ट से यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
ये भी पढ़े- गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, झांकी में दिखेंगे एमपी के चीते, ये कार्यक्रम होंगे खास महाकाल लोक का दबाव कम करने की तैयारी
महाकाल लोक के बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए, इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से उज्जैन के हरि फाटक चौराहे तक सिक्स लेन सड़क बनेगी। इस प्रोजेक्ट में सर्विस रोड, दो बड़े पुल और एक फ्लाईओवर का भी निर्माण होगा।