scriptस्पीड ब्रेकर ने दी जिंदगी, एंबुलेंस उछलते ही चलने लगीं सांसें | MP News Dead man Alive as ambulance jump speed breaker | Patrika News
उज्जैन

स्पीड ब्रेकर ने दी जिंदगी, एंबुलेंस उछलते ही चलने लगीं सांसें

mp news: घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, स्पीड ब्रेकर से उछली एंबुलेंस तो लौट आईं सांसें…।

उज्जैनJan 25, 2025 / 08:21 pm

Shailendra Sharma

UJJAIN NEWS
mp news: विधाता ने जिसके हिस्से में जितनी सांसें लिखी हैं वो उतनी जिंदगी जीता है। ये बात आपने अक्सर सुनी होगी और ये भी सुना होगा कि मौत पर किसी का जोर नहीं चलता लेकिन अगर मौत न लिखी हो तो मरकर भी इंसान जिंदा हो जाता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में सामने आया है। जहां एक मृत इंसान की सांसें एक स्पीड ब्रेकर की वजह से फिर से वापस लौट आईं। अब वो शख्स अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर्स उनकी हालत फिलहाल स्थिर बता रहे हैं।

डॉक्टर्स ने घोषित किया था मृत

उज्जैन के रहने वाले 50 साल के राधेश्याम पाटीदार को ब्रेन हेमरेज हो गया था और पहले उनका इलाज उज्जैन के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। हालत गंभीर हुई तो परिजन राधेश्याम को 22 जनवरी को इंदौर के चोईथराम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दो दिन तक चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन उन्हें एंबुलेंस से वापस उज्जैन ला रहे थे तभी ऐसा कुछ हुआ जिसे परिवार के लोग चमत्कार कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें

शादी के चार दिन बाद दूल्हे और चचेरी बहन ने दी जान…



स्पीड ब्रेकर ने दी जिंदगी !

राधेश्याम की मौत की खबर मिलने के बाद उज्जैन में उनके घर पर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। परिवार के कुछ सदस्य इंदौर से एंबुलेंस के जरिए राधेश्याम को वापस उज्जैन ला रहे थे लेकिन इसी दौरान एक स्पीड ब्रेकर पर एंबुलेंस उछली तो राधेश्याम की सांसें चलने लगीं। परिजन ने राधेश्याम के सीने पर हाथ रखा तो महसूस हुआ कि दिल धड़क रहा है। इसके बाद परिजन तुरंत राधेश्याम को लेकर उज्जैन के पाटीदार अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Hindi News / Ujjain / स्पीड ब्रेकर ने दी जिंदगी, एंबुलेंस उछलते ही चलने लगीं सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो