स्पेंट स्टेज क्या है
अंतरिक्ष में जाने पर रॉकेट को अलग अलग हिस्सों में बाटा जाता है, जिन्हें स्टेज कहा जाता है। जब किसी स्टेज का ईंधन खत्म हो जाता है तो वह किसी काम का नहीं रहता और उसे अलग कर दिया जाता है, जिसे स्पेंट स्टेज कहा जाता है।
घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ाया
इस घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और आबादी वाले इलाकों में रॉकेट लॉन्च से जुड़े जोखिमों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। इसके साथ ही इस घटना ने लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट के लिए खतरे की स्थिति को बढ़ा दिया है। यह एक चीनी लॉन्च वाहन है, जिसके मलबे प्रबंधन को लेकर पहले भी कई जांच हो चुकी है।
चीन में पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब आबादी वाले इलाके में चीनी रॉकेट के हिस्से गिरे हो। इससे पहले भी दिसंबर 2023 में, गुआंग्शी प्रांत में आबादी वाले इलाकों के पास एक लॉन्ग मार्च रॉकेट का मलबा गिर गया, जिससे विस्फोट हुए, जिन्हें राहगीरों ने वीडियो में कैद किया था। इसके अलावा जून 2024 में भी लॉन्ग मार्च 2-सी रॉकेट का एक हिस्सा आवासीय इलाके के पास गिर गया था।