scriptराम मंदिर की नीव रखने के बाद महाकाल में दिखा दीवाली सा नजारा, राम स्वरूप में बाबा ने दिए दर्शन | After foundation of Ram temple Baba Mahakal gave vision in Ram avatar | Patrika News
उज्जैन

राम मंदिर की नीव रखने के बाद महाकाल में दिखा दीवाली सा नजारा, राम स्वरूप में बाबा ने दिए दर्शन

राम मंदिर की नीव रखने के बाद बाबा महाकाल ने राम स्वरूप में दिये दर्शन।

उज्जैनAug 06, 2020 / 01:44 am

Faiz

news

राम मंदिर की नीव रखने के बाद महाकाल में दिखा दीवाली सा नजारा, राम स्वरूप में बाबा ने दिए दर्शन

उज्जैन/ जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुधवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर में शुभ मुहूर्तके अनुसार भूमिपूजन किया, वैसे ही देशभर में जश्न का माहौल दिखाई देने लगा। मानों जैसे करीब 492 साल से मंदिर बनने का सपना देखने वाले रामभक्तों की सभी मुरादें पूरी हो गईं। देशभर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों और अनेक घरों में दीप जलाकर जश्न मनाया गया। इसी कड़ी में उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में बुधवार को एक खास तरह की रौनक देखने को मिली। ये वही रौनक थी जो हर साल दीवाली के मौके पर यहां दिखाई देती है। खास बात ये रही कि, यहां महाकालेश्वर का भांग से पहले राम के रूप में श्रृंगार किया गया। फिर नंदी हाल में दीपक जलाकर गुलाब की पंखुड़ियों से जय श्री राम लिखकर सजाया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- मन बदलकर राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती, दी ये सफाई


बाबा महाकाल का किया गया रामरूपी श्रृंगार

news

करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में पूजा पाठ हुए। महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का भांग से किया गया श्रृंगार राजा राम के रूप में देखने को मिला। महाकाल मंदिर में होने वाली संध्या कालीन आरती में महाकाल राम के रूप में नजर आए और मंदिर में नंदी हाल को दिवाली की तरह सजाया गया। वहीं, नंदी हाल में गुलाब के फूल और दीपक से जय श्री राम लिखकर दिवाली की तर्ज पर इस खास दिन को मनाया गया।

news

धार जिले के राजगढ़ स्थित न्यू बस स्टैंड पर मांगीलाल यादव, मुकेश माहेश्वरी, राजा सेठिया, रमेश राजपूत के नेतृत्व मे श्रीराम भक्तों के सहयोग से 25 बाई 25 फीट की भव्य रंगोली बनाई गई। भगवान राम के इस रूप को पिपरनी के रवि परिहार और निलेश गेहलोत ने आकार दिया। रंगाेली में 5100 दीप प्रज्जवलित किए गए। शाम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ढोल, ताशे की धुन पर भगवान राम की आरती की गई। रंगोली के मुख्य कलाकार निलेश गेहलोत के मुताबिक, रंगोली को बनाने में 11 तरह के रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

Hindi News / Ujjain / राम मंदिर की नीव रखने के बाद महाकाल में दिखा दीवाली सा नजारा, राम स्वरूप में बाबा ने दिए दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो