छात्र के चाकू मारने के बाद से उदयपुर शहर में चार दिन से विरोध -प्रदर्शन हो रहे हैं। बाजार में कारें जला दी गई। बाजार बंद करा दिए गए थे। जिला प्रशासन ने भी तुरंत उदयपुर में स्कूल बंद के आदेश जारी किए तो शहर में नेटबंदी कर दी। चार दिन बाद रक्षाबंधन के पर्व पर लेकसिटी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी तो छात्र देवराज की मौत के बाद उदयपुर का माहौल फिर बिगड़ गया है।
छात्र देवराज की मौत के बाद उदयपुर का प्रशासन फिर अलर्ट मोड़ पर आ गया है। काफी समय तक तो छात्र की मौत की अधिकृत सूचना नहीं दी गई। इधर प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए बालक के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया गया है। अस्पताल में परिजनों से बातचीत चल रही है। प्रशासन ने एहतियातन आसपास की दुकानें करवाई बंद करा दी हैं।