scriptUdaipur Violence: ICU में भर्ती देवराज के हाथों में दोपहर में बांधी राखी और शाम को टूट गई सांसें | Udaipur: Sister tied Rakhi on the hand of Devraj who was admitted in ICU in the afternoon and brother breathed his last in the evening | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Violence: ICU में भर्ती देवराज के हाथों में दोपहर में बांधी राखी और शाम को टूट गई सांसें

Udaipur News: रक्षाबंधन के दिन अपने छोटे भाई की मौत के बाद सुहानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार अपने भाई को याद कर रही है। वह देवराज की कलाई पर अंतिम बार राखी बांध पाई।

उदयपुरAug 19, 2024 / 07:01 pm

rajesh dixit

उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में लोगों को समझाते कलक्टर अरविंद पोसवाल

उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में लोगों को समझाते कलक्टर अरविंद पोसवाल

Udaipur Stabbing News : सुहानी के लिए जीवन में आज से बुरा दिन और कोई नहीं हो सकता है। रक्षाबंधन के पर्व पर वह अपने छोटे भाई देवराज की कलाई पर राखी बांधने अस्पताल में गई। आईसीयू में भर्ती घायल देवराज अपनी बहिन को प्यार से देख रहा था और सुहानी उसकी हाथों की कलाई पर राखी सजा रही थी। लेकिन कुदरत को भी शायद इसी दिन का इंतजार था। इधर बड़ी बहिन सुहानी अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर निकली और उधर कुछ ही पलों बाद देवराज की आंखें हमेशा-हमेशा के लिए मुंद गई।
रक्षाबंधन के दिन अपने छोटे भाई की मौत के बाद सुहानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार अपने भाई को याद कर रही है। वह देवराज की कलाई पर अंतिम बार राखी बांध पाई। सोलह वर्षीय सुहानी कक्षा 11 वीं पढ़ती हैं, वहीं देवराज कक्षा दस का छात्र था।
उदयपुर में चार दिन पहले सरकारी स्कूल के एक छात्र ने दूसरे छात्र देवराज पर चाकूओं से हमला किया था। इससे कक्षा दसवीं में पढऩे वाला छात्र देवराज बुरी तरह से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवराज पिछले चार दिन से जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा था।
चार दिन से उदयपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन
छात्र के चाकू मारने के बाद से उदयपुर शहर में चार दिन से विरोध -प्रदर्शन हो रहे हैं। बाजार में कारें जला दी गई। बाजार बंद करा दिए गए थे। जिला प्रशासन ने भी तुरंत उदयपुर में स्कूल बंद के आदेश जारी किए तो शहर में नेटबंदी कर दी। चार दिन बाद रक्षाबंधन के पर्व पर लेकसिटी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी तो छात्र देवराज की मौत के बाद उदयपुर का माहौल फिर बिगड़ गया है।
प्रशासन फिर अलर्ट मोड़ पर
छात्र देवराज की मौत के बाद उदयपुर का प्रशासन फिर अलर्ट मोड़ पर आ गया है। काफी समय तक तो छात्र की मौत की अधिकृत सूचना नहीं दी गई। इधर प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए बालक के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया गया है। अस्पताल में परिजनों से बातचीत चल रही है। प्रशासन ने एहतियातन आसपास की दुकानें करवाई बंद करा दी हैं।

Hindi News / Udaipur / Udaipur Violence: ICU में भर्ती देवराज के हाथों में दोपहर में बांधी राखी और शाम को टूट गई सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो