जिसमें एक बाइक सवार बंजारिया निवासी जीवन पुत्र तेजा मीणा से व्यक्तिगत सम्पर्क किया। तो उसने बताया कि उसे बैग हाइवे पर पड़ा मिला, इस बारे में टॉल नाके पर स्थित चाय वाले को बताकर आया था कि जिसका हो मुझसे ले लेवें। वह बैग मेरे पास सुरक्षित पड़ा हुआ है। उसके घर-परिवार में मृत्यु होने से वह बैग को पुलिस व प्रार्थी को लौटा नहीं पाया। पुलिस ने प्रार्थी को थाने बुलाकर जेवरात का सत्यापन कराया तो सभी सही पाए गए। इसके बाद प्रार्थी को सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग पुन: लौटाया गया। इन जेवरात की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए थी। कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश मेहता, कांस्टेबल भरत, मयंक, दिग्विजय, अशोक आदि शामिल रहे। कार मालिक ने बताया कि उसने जीवनभर की सारी जमा पूंजी से बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के जेवरात बनाए थे। जो बैग चलती कार से गिर गया था।