संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे- बालिका छात्रावास के भवन में रिजर्व पुलिस लाइन संचालित को लेकर छात्रावास की मरम्मत करके रंग रोगन के साथ पुलिस लाइन के मुख्य द्रार पर संचित निरीक्षक कक्ष , कोत 1, कोत 2 ,सहित गार्ड के लिए 13 कक्ष व भोजन के लिए मैस तैयार किया गया है। स्थाई पुलिस लाइन परिसर में पेयजल व्यवस्था को लेकर ट्यूबवेल खुदवाया गया है।
डेढ़ सौ जवानों का सलूम्बर तबादला जिला मुख्यालय िस्थत रिजर्व पुलिस लाइन को लेकर उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने तीन अलग-अलग आदेश सूची जारी कर कुल 148 पुलिस जवानों का स्थानांतरण किया है ।दिन में तीन बार क्वार्टर गार्ड का रोल कॉल
रिजर्व पुलिस लाइन के शुभारंभ के बाद रोज सुबह राजस्थान पुलिस के ध्वज का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वजारोहण होगा तथा सूर्य अस्त होने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वज को सम्मान के साथ उतर जाएगा। दिन में तीन बार क्वार्टर गार्ड का रोल कॉल होगा। स्थानांतरण होकर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले पुलिस कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारी पुलिस लाइन में अपनी आमद करवाते हैं तथा यहां से स्थानांतरण कर अन्य जगह जाने वाले पुलिस जवान एवं अधिकारी पुलिस लाइन से ही रवानगी लेते हैं। यही से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जाप्ता तैनात करने तक के इंतजाम किए जाएंगे।