scriptसलूम्बर में अस्थायी रिजर्व पुलिस लाइन तैयार, संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

सलूम्बर में अस्थायी रिजर्व पुलिस लाइन तैयार, संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे

डेढ़ सौ जवानों का सलूम्बर तबादला
व्यवस्था की तैयारियों में जुटे अधिकारी व कांस्टेबल

उदयपुरAug 24, 2023 / 01:56 am

surendra rao

सलूम्बर में अस्थायी रिजर्व पुलिस लाइन तैयार, संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे

सलूम्बर में अस्थायी रिजर्व पुलिस लाइन तैयार, संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे

सलूम्बर. सलूम्बर जिला बनने के बाद हाडा रानी जनजाति कन्या छात्रावास भवन में अस्थाई रूप से जिला कलक्ट्रेट एवं मिनी सचिवालय शुरू कर दिया गया है, वहीं पुलिस के प्रमुख अंग रिजर्व पुलिस लाइन को हाडा रानी महाविद्यालय के बालिका छात्रावास भवन में संचालित करने को बेहरतरीन व्यवस्था की जा रही है। यहां मैस, संचित निरीक्षक का कक्ष सहित 13 कमरे होंगे। पुलिस अधिकारी व जवान इसके शुभारंभ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया गया कि यहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ रोजाना पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण होगा।
संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे- बालिका छात्रावास के भवन में रिजर्व पुलिस लाइन संचालित को लेकर छात्रावास की मरम्मत करके रंग रोगन के साथ पुलिस लाइन के मुख्य द्रार पर संचित निरीक्षक कक्ष , कोत 1, कोत 2 ,सहित गार्ड के लिए 13 कक्ष व भोजन के लिए मैस तैयार किया गया है। स्थाई पुलिस लाइन परिसर में पेयजल व्यवस्था को लेकर ट्यूबवेल खुदवाया गया है।
डेढ़ सौ जवानों का सलूम्बर तबादला

जिला मुख्यालय िस्थत रिजर्व पुलिस लाइन को लेकर उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने तीन अलग-अलग आदेश सूची जारी कर कुल 148 पुलिस जवानों का स्थानांतरण किया है ।दिन में तीन बार क्वार्टर गार्ड का रोल कॉल
रिजर्व पुलिस लाइन के शुभारंभ के बाद रोज सुबह राजस्थान पुलिस के ध्वज का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वजारोहण होगा तथा सूर्य अस्त होने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वज को सम्मान के साथ उतर जाएगा। दिन में तीन बार क्वार्टर गार्ड का रोल कॉल होगा। स्थानांतरण होकर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले पुलिस कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारी पुलिस लाइन में अपनी आमद करवाते हैं तथा यहां से स्थानांतरण कर अन्य जगह जाने वाले पुलिस जवान एवं अधिकारी पुलिस लाइन से ही रवानगी लेते हैं। यही से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जाप्ता तैनात करने तक के इंतजाम किए जाएंगे।

Hindi News / Udaipur / सलूम्बर में अस्थायी रिजर्व पुलिस लाइन तैयार, संचित निरीक्षक कक्ष, मैस सहित 13 कमरे

ट्रेंडिंग वीडियो