नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि गुलाब बाग में टॉय ट्रेन की सांकेतिक रूप से शुरुआत की गई। समोर बाग गेट के सामने निर्मित नवीन रेलवे स्टेशन पर हवन पूजन कर स्टेशन का शुद्धिकरण किया गया एवं रेलवे को आमजन हेतु शुरू किया गया। रेलवे में कुछ समय के लिए बच्चों हेतु 25 एवं बड़ों हेतु 50 शुल्क रखा गया है। पर्यटन एवं शहरवासी गुलाब बाग के प्रमुख स्थानों को रेल में बैठकर देख सकेंगे। गौरतलब है कि कई समय से इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ में देर हो रही थी।
समिति अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि ट्रेन का विधिवत उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाबचंद द्वारा किया जाएगा। उप महापौर ने लिया प्रथम टिकट। रेल में सफर करने के लिए स्टेशन से प्रथम टिकट महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने लिया। सिंघवी ने अपने साथी पार्षद एवं समिति अध्यक्ष को लिए भी टिकट लिया। सभी समिति अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा रेल का भ्रमण कर मनोरंजन किया गया।