थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि 15 नवम्बर को ढाईपण रोबिया तहसील खेरवाडा जिला उदयपुर हाल पिता के घर करनाउवा निवासी प्रार्थी सुनिता देवी मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि 14 नवम्बर को शाम 7 बजे वह, उसके पिता व मां तीनों घर पर बैठकर बात कर रहे थे। तभी कण्डाल निवासी जयंती लाल पुत्र लक्ष्मण, बंजारिया निवासी बादल पुत्र राकेश व उनके करीब 6-7 जने आए और गाली-गलौज कर घर में घुस गए।
परिजनों के साथ मारपीट के साथ घर की पेटी में रखे जेवर लूट लिए। घर पर पथराव किया। जिससे सीमेंट के शेड टूट गए। घरों मे आग लगा दी। जाते-जाते आरोपियों ने घास के बीडे़ में भी आग लगाई। जिसको लेकर पुलिस ने नामजद आरोपी जो अपने घर के पास स्थित पहाड़ी पर अपना फरारी समय काट रहे थे। वहां दबिश देकर जयंती लाल व बादल मीणा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि जयंतीलाल वर्तमान में मेवाड भील कोर पाली में कार्यरत है। विगत 8 माह से आरोपी अपने कार्यालय से अनुपस्थित होकर गांव में रहकर भय का माहौल बना रहा था। टीम गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य की भी तलाश कर रही है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
थानाधिकारी दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश, राकेश मेहता एवं नरेश, कांस्टेबल भंवर सिंह, अनुज, मनिन्दर, रविन्द्र, हर्षित एवं भरत।