scriptRajasthan News: होनहार लड़कियों को फ्री हवाई यात्रा की घोषणा, ऐसे मिलेगा मौका; बस करना होगा ये काम | Talented Girls Opportunity get a chance for free air travel, know how to get it | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News: होनहार लड़कियों को फ्री हवाई यात्रा की घोषणा, ऐसे मिलेगा मौका; बस करना होगा ये काम

Free Air Ticket: बालिकाओं को शीघ्र ही हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की।

उदयपुरJan 27, 2025 / 12:11 pm

Alfiya Khan

flight
उदयपुर। विधायक फूलसिंह मीणा ने प्रत्येक पंचायत और नगर निगम वार्ड में से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को शीघ्र ही हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की। मीणा प्रतिभावान बच्चियों को हवाई यात्रा से प्रति वर्ष जयपुर में राजभवन में राज्यपाल से भेंट के लिए ले जाते हैं और विधानसभा का अवलोकन भी करवाते हैं।
यह घोषणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी उंदरी में वार्षिकोत्सव के दौरान की। इस दौरान मीणा ने विद्यालय हेतु भूमि आवंटित कराने और विधायक निधि से पांच कक्षाकक्ष बनवाने की घोषणा भी की। अध्यक्षता सीबीईओ कुंजबिहारी भारद्वाज ने की व विशिष्ट अतिथि गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत थे। इंस दौरान ने प्राचार्य संजय लुणावत, पूर्व सरपंच पूनमचंद मीणा, उप प्राचार्य शशि शर्मा, दिनेश धाबाई, ललित मेघवाल आदि मौजूद रहे।

पुरस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह

इधर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ग़रीब नगर में वार्षिकोत्सव सरगम-2025, पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. नीलम भंडारी ने की। मुख्य अतिथि जेएसजी की अध्यक्ष रश्मि पगारिया थी। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यहां भी हुए आयोजन: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखी प्रतिभा

● महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलां में वार्षिकोत्सव देशभक्ति के रंग में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें एसडीएमसी ने नवाचार के तहत साल भर पहली से बारहवीं कक्षा तक सर्वाधिक उपस्थिति वाली बालिकाओं को मेडल, सर्टिफिकेट एवं शिक्षण सामग्री पुरस्कार स्वरूप दिए गए।
● महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने 20 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की।

● राजकीय प्राथमिक विद्यालय निचला गोयरा,बारापाल में तरंग-2025 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। संस्था प्रधान हेमन्त पानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं मुख्य अतिथि द्वारा श्रेष्ठ बालकों को पुरस्कार वितरित किए गए ।
● राजकीय कस्तूरबा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नानीगली में वार्षिकोत्सव हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य पूनम सक्सेना ने की। मुख्य अतिथि कुंदन चौहान, राजेंद्र श्रीमाली, भूपेंद्र नागौरी थे।

● राउमावि टेकरी में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण, भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ। इसमें अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों,भामाशाहों ने भाग किया। विशिष्ट अतिथि हितेश गांधी, श्यामसुंदर गुर्जर, केबी खंडेलवाल, महेशपुरी गोस्वामी और भानु जैन ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया।
● पंडित खेमराज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आयड़ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुमुख्य अतिथि सुधा अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा रहे। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

यह भी पढ़ें

इंस्पायर अवार्ड में बाल वैज्ञानिकों को 30 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रदर्शित करने होंगे अपने मॉडल

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: होनहार लड़कियों को फ्री हवाई यात्रा की घोषणा, ऐसे मिलेगा मौका; बस करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो