scriptUdaipur: फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत तो 22 गंभीर, मंत्री खराड़ी ने हॉस्पिटल पहुंचकर ली जानकारी | Udaipur 3 people died and 22 serious due to food poisoning, Minister Kharadi reached the hospital and took information. | Patrika News
उदयपुर

Udaipur: फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत तो 22 गंभीर, मंत्री खराड़ी ने हॉस्पिटल पहुंचकर ली जानकारी

उदयपुर में फूड पॉइजनिंग के चलते तीन लोगों के मौत हो गई और 22 लोग गंभीर अस्पताल में भर्ती हैं।

उदयपुरMay 28, 2024 / 03:13 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के उदयपुर जिले से फूड पॉइजनिंग के चलते तीन लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में सावन क्यारा गांव में सोमवार रात शादी समारोह के भोज के बाद करीब 40 लोगों की तबियत बिगड़ गयी। फूड पॉइजनिंग की सूचना पर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हॉस्पिटल पहुंचे और बीमार लोगों की कुशलक्षेम पूछी। कोटड़ा पुलिस ने बताया कि फूड पॉइजनिंग से सावन क्यारा निवासी महिला अमिया और बोरडी कलां निवासी मसरू और बाबू की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है। वहीं करीब 36 लोगों की तबियत खराब हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें चिकित्सकों ने गुजरात के बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया है।

जिसने किया भोजन, हो गया बीमार

कोटड़ा पुलिस ने बताया कि सोमवार को सावन क्यारा गांव में चतरू के घर शादी समारोह का भोज (जीमण) था। भोज में शामिल होने के लिए चतरू के ब्याईजी बोरडी कला निवासी कालू जी करीब 70-80 लोगों के साथ सावन क्यारा गांव पहुंचे। शाम को 8 बजे सभी ने भोजन किया और इसके बाद सभी अपने गांव लौट गए। देर रात करीब 2-3 लोगों की तबियत खराब हुई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और सभी सो गए।
आज मंगलवार सुबह 5 बजे से एक के बाद एक लोगों की तबियत खराब होनी शुरू हुई। बोरडी कला गांव के करीब 24 लोग और सावन क्यारा गांव के करीब 14 लोग तबियत खराब होने से अस्पताल पहुंचे। जिनमें बोरडी कला गांव के मसरू, बाबू और सावन क्यारा गांव की अमिया की मौत हो गयी। अन्य बीमार लोगों का उपचार चल रहा है।

ये सभी अस्पताल में भर्ती

फूड पॉइजनिंग से लुकिया पुत्र माला गमार, राजू पुत्र लालू, गोदलवाड़ा निवासी कैसा राम पुत्र मणा गमार, गोदलवाड़ा निवासी भीमराज पुत्र जोवना गमार,गोदलवाड़ा निवासी जीतू पुत्र मशरूम गमार, गोदलवाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र लाला गमार, विक्रम पुत्र चुन्नीलाल, सुमन पुत्री मणिलाल, सवजी पुत्र लडु, धर्मा पुत्र रावता गमार, भाटिया पुत्र फोजा गमार, पिंटू पुत्र गुजरा गमार, रामा पुत्र रावता गमार, राजू पुत्र लालू गमार, होमली पत्नी लाडू गमार, धर्मा पुत्र रावता गमार, प्रकाश पुत्र लालू कुमार, प्रकाश पुत्र लाला गमार, कालू पुत्र बदा गमार, दला पुत्र शंकर, काला पुत्र जोरा, रमेश पुत्र हीरा और सोम पुत्र लाडू को कोटडा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

Hindi News / Udaipur / Udaipur: फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत तो 22 गंभीर, मंत्री खराड़ी ने हॉस्पिटल पहुंचकर ली जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो