उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ढीकली स्थित एक होटल में रेव पार्टी करते 40 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 13 युवतियां भी शामिल हैं। होटल से अवैध शराब, गांजा भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि ढिकली स्थित होटल केसर विला में रेव पार्टी की सूचना मिली।
आयोजकों द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर रेव पार्टी का विज्ञापन किया जा रहा था। पार्टी के लिए थ्री स्टार कैटेगरी रूम, इवनिंग पार्टी, खान-पान, शराब आदि के लिए 11,999 रुपए के पास आयोजकों की ओर से बेचे जा रहे थे। इस पर वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रतनू व टीम को भी शामिल किया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
यूपी हाल आयड़ निवासी अरमान उर्फ आसु हुसैन उर्फ उस्मान अली और भीलवाड़ा निवासी सलीम, इंदौर निवासी चेतन्य मालवीया, कपिल शर्मा, चित्रकूट निवासी नरेश लोहार, बेदला तलाई निवासी लोकेश सालवी, डांगलियों की मगरी निवासी भरत डांगी, भुवाणा निवासी गोरान वेद, बोयणा डबोक निवासी जितेन्द्रपुरी, वरड़ा निवासी विक्रम सिंह देवड़ा, नीमच निवासी पवन पाटीदार, सुरेंद्रनगर गुजरात निवासी हिरेन बारड़, किशनगढ़ गुजरात निवासी धर्मेन्द्र पटेल।
साबरकांठा निवासी राहुल पटेल, सवीना निवासी जावेद अली, एकलिंगपुरा निवासी हितेश लोहार, छोटीसादड़ी निवासी अर्जुन रेगर, इंदौर निवासी विनोद सिंह चौहान, ढीकली निवासी भगवतीलाल मेघवाल, कोटा निवासी दयाराम धाकड़, बरकत कॉलोनी निवासी साहिल अली, सुरेंद्रनगर गुजरात निवासी रामभाई रेबारी, वेस्ट मुंबई निवासी केतुल चोटालिया, मेहमदाबाद गुजरात निवासी मैरूभाई कलोतरा, सवीना निवासी संजय वैष्णव सुरेंद्रनगर गुजरात निवासी संजय कलोतरा, अशोक कलोतरा सहित 13 युवतियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजे। इसके बाद रात को होटल केसर विला पर दबिश दी। होटल की लॉबी में कुछ लड़कियां और पुरुष मिले। उससे आगे बरामदे में साउण्ड बज रहा था तथा लड़कियां डांस कर रही थी। करेन्सी नोट भी उछाले जा रहे थे, जो बरामदे में पड़े थे। उनके साथ कुछ युवक भी डांस कर रहे थे।
वेश्यावृत्ति के लिए तैयार 2 युवतियों को बोगस ग्राहक के साथ पकड़ा। होटल पर 5 युवतियां इसके लिए थी। 2 युवतियां और एक किन्नर को मुजरा डांस व बॉलीवुड डांस के लिए मुबंई से बुलवाया था। 2 युवतियां इवेंट कार्यक्रम के लिए इंदौर से बुलवाई गई। बाकी रेव पार्टी आयोजन में भाग लेने आई थी। बरामदे व लॉबी से अंग्रेजी शराब की 14 बोतल, 22 बोतल बीयर, 24 बोतल विभिन्न ब्रांड की मिली। अवैध गांजा, सिगरेट आदि सामग्री भी बरामद की। वहीं होटल केसर विला कैपस से 10 कारें भी बरामद की।
Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: न्यू ईयर पर रेव पार्टी में पुलिस रेड, लड़कियों पर उछाले जा रहे थे नोट; पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में पकड़े गए 40 लोग